News Room Post

Boycott Brahmastra: लोगो ने कहा शमशेरा हो गई अब ब्रह्मास्त्र की बारी, Ranbir Kapoor की फिल्म का बॉयकॉट शुरू, देखें लोगों ने क्या कहा

Boycott Brahmastra: लोगो ने कहा शमशेरा हो गई अब ब्रह्मास्त्र की बारी, Ranbir Kapoor की फिल्म का बॉयकॉट शुरू, देखें लोगों के रिएक्शन लेकिन बीते दिनों रिलीज़ हुई सभी फिल्मों की तरह इस फिल्म पर भी बॉयकॉट का ग्रहण लग गया है जो आने वाले समय में और बढ़ने वाला है। यहां हम आपको इसी से जुड़ी जानकारी देने का प्रयास करेंगे।

नई दिल्ली। पिछले कुछ समय जो भी फिल्म रिलीज़ हुई हैं सब बॉयकॉट के घात उतर रही हैं। लाल सिंह चड्ढा बुरी तरह से फ्लॉप हो गई है। रक्षाबंधन और दोबारा को देखने भी दर्शक नहीं गए इसके अलावा अब लाइगर फिल्म को भी खराब रिव्यू हैं। पिछले कुछ महीने या दिन तो बॉलीवुड इंडस्ट्री के बिल्कुल खराब गुजरे हैं। बॉक्स ऑफिस में फिल्म देखने के लिए दर्शक गए नहीं गए। इन सब फिल्म के रिलीज़ होने के बाद एक नई फिल्म सिनेमाघर में आने वाली जिसका नाम है ब्रह्मास्त्र। इस फिल्म का दर्शक बेशब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि दर्शक शमशेरा फिल्म का भी कर रहे थे लेकिन उस फिल्म ने सभी को निराश किया अब ब्रह्मस्त्र दर्शकों को कितना लुभाती है ये तो वक़्त बताएगा। लेकिन बीते दिनों रिलीज़ हुई सभी फिल्मों की तरह इस फिल्म पर भी बॉयकॉट का ग्रहण लग गया है जो आने वाले समय में और बढ़ने वाला है। यहां हम आपको इसी से जुड़ी जानकारी देने का प्रयास करेंगे।


रणबीर कपूर के करियर के लिए बेहद जरूरी फिल्म है ब्रह्मास्त्र। इसी कारण रणबीर इस फिल्म के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। इस फिल्म को रणबीर प्रमोट करने के लिए हर तरह का उपाय कर रहे हैं। हाल ही में उन्हें दक्षिण भारत राज्यों में भी देख गया। जहां वो दक्षिण भारतीय के दो बड़े आर्टिस्ट के साथ थे। इसके अलावा उनका वो वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है जहां वो राजामौली के पैर छूते भी नज़र आ रहे हैं। फिल्म अस्त्रों की कहानी कहती है, फिल्म में देवा -देवा गीत भी है जो भगवान शिव को समर्पित है। इसके अलावा शायद और भी कई गीत हैं जो धर्म और ईश्वर पर हैं। लेकिन फिर भी इस फिल्म का बॉयकॉट शुरू हो गया है।


आज से कुछ दिन पहले आलिया भट्ट का भी बयान आया था की जिसे उनकी फिल्म नहीं देखना है वो न देखे। जिसके बाद से ब्रह्मास्त्र फिल्म का विरोध तेज़ हो गया। हालांकि ये बॉयकॉट की आंधी कुछ दिन रुकी जरूर लेकिन फिर से शुरू हो गई है। दर्शकों का कहना है की अब तक जिन्हें बॉयकॉट करना था उसे बॉयकॉट करने में वो सफल हुए हैं और अब ब्रह्मास्त्र की बारी है। दर्शक की नाराजगी के कई कारण हैं जिसमें प्रमुख कारण आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हैं। ऐसे में इन आर्टिस्ट को प्रमोशन का कोई और हल तलाशना होगा। क्योंकि अभी फिल्म को रिलीज़ होने में समय है इसलिए अगर कोई और तकनीक निकालेंगे तब तो ठीक है नहीं तो एक और फिल्म फ्लॉप होने की कगार पर खड़ी हो जाएगी। यहां दर्शक फिल्म को लेकर क्या कह रहे हैं उसके कुछ रिएक्शन हम लगा रहे हैं।

Exit mobile version