News Room Post

Parineeti Chopra-Raghav Chadha Pics: सामने आई राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की हल्दी रस्म की फोटो, यहां देखें

Parineeti Chopra-Raghav Chadha Pics: खुद एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया पर इस ग्रैंड वेडिंग की फोटोज को शेयर कर सभी का दिल बाग-बाग कर दिया था। इन तस्वीरों को देखने के बाद से ही फैंस के मन में एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई थी। अब इस बीच राघव परिणीति की हल्दी फोटोज सामने आई है।

Parineeti Chopra-Raghav Chadha Pics

नई दिल्ली। राधव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra-Raghav Chadha) की शादी को हुए कई दिन गुजर चुके हैं। इस शादी को लेकर काफी बज बना हुआ था। हर कोई यही इंतजार में था कि कब इस शादी से जुड़ी तस्वीरें सामने आएंगी। ये शादी काफी सीक्रेट तरीके से हुई थी ऐसे में इस पूरे फंक्शन की तस्वीरें लीक न हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे। हालांकि बाद में खुद एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया पर इस ग्रैंड वेडिंग की फोटोज को शेयर कर सभी का दिल बाग-बाग कर दिया था। सामने आई तस्वीरों में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा और ग्रीन कुंदन-डायमंड ज्लैवरी पहनी हुई नजर आई। इन तस्वीरों को देखने के बाद से ही फैंस के मन में एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई थी। अब इस बीच राघव परिणीति की हल्दी फोटोज सामने आई है। दोनों इन तस्वीरों में काफी खूबसूरत लग रहे हैं।

क्या खास है तस्वीर में…

सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा पिंक कलर की ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही है। इस लुक के साथ एक्ट्रेस ने कानों में बड़े-बड़े झुमके पहने हुए हैं। वहीं, राघव चड्ढा इस दौरान क्रीम कलर के कुर्ते में काफी हेंडसम लग रहे हैं। तस्वीर में राघव (Raghav Chadha) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के चेहरे पर शादी का ग्लो देखने को मिल रहा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी बीते 24 सितंबर को हुई है। ये शादी उदयपुर के द लीला पैलेस में हुई। शादी काफी सीक्रेट रखी गई थी ऐसे में इस शादी में खास मेहमान और परिवार वाले ही शामिल हुए थे। इस शादी समारोह की तस्वीरें लीक न हो इसके लिए वहां आए सभी मेहमानों के केमरों पर खास किस्म का टेप लगाया गया था।

प्रियंका चोपड़ा को लेकर लगी थी आस

राघव चड्ढा राजनीति से जुड़े और परिणीति चोपड़ा फिल्म दुनिया से जुड़ी हैं ऐसे में इस शादी में सिने जगत और कई राजनीतिक दिग्गज शामिल हुए थे। इस शादी में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के भी शामिल होने की उम्मीदें थीं लेकिन आखिरी मौके पर उन्होंने अपनी छोटी सिस्टर (परिणीति चोपड़ा) को सोशल मीडिया के जरिए ही शादी के लिए बधाई दी। शादी समारोह के समापन के बाद एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने इसके पीछे का कारण भी बताया था और कहा था कि उनकी बेटी (प्रियंका चोपड़ा) काम में ज्यादा व्यस्त है इस कारण ही वो शादी में शामिल नहीं हो पाई।

 

Exit mobile version