News Room Post

बीमार मिथुन चक्रवर्ती को पीएम मोदी ने लगाई फटकार, बताया किस गलती की मिली सजा

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने दो दिन पहले फैंस की सांसे रोक दी, जब ये बात सामने आई कि एक्टर(Mithun Chakraborty Health Update) की तबीयत खराब है और वो अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि अब एक्टर की तबीयत काफी ठीक है और वो पहले से काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। मिथुन चक्रवर्ती से मिलने के लिए राजनेता से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक पहुंचे लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Mithun Chakraborty- PM modi) ने एक्टर को फटकार लगा दी। ऐसा क्यों वो हम आपको बताते हैं।


मेरी गलती की सजा मिली- मिथुन

एक्टर मिथुन चक्रवर्ती(Mithun Chakraborty- PM modi)  अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं और पहले से काफी स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद एक्टर(Mithun Chakraborty- PM modi)  ने खुलासा किया कि उन्हें पीएम मोदी का फोन आया और उन्होंने उन्हें डांट लगाई। एक्टर ने बताया कि 11 फरवरी को पीएम मोदी ने हाल-चाल लेने के लिए फोन किया था और उन्होंने मुझे अपने  स्वास्थ्य को लेकर डांट लगाई और कहा कि मैं अपना ज्यादा ध्यान रखूं। मिथुन ने ये भी खुलासा किया कि उनके साथ ऐसा क्यों किया। उन्होंने बताया कि अपनी  हालत के लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं, मैं शुगर का पेशंट हूं और राक्षस की तरह खाता हूं और हर वक्त खाता हूं, मुझे अपने खाने पर कंट्रोल करना होगा।


अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं एक्टर

बता दें कि बीते हफ्ते ही मिथुन चक्रवर्ती अस्पताल में भर्ती हुए थे और उन्हें इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर एक्सीडेंट स्ट्रोक का पता चला था। इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर एक्सीडेंट स्ट्रोक यानी दिमाग में रक्त का धक्का होना या उससे रूकावट पैदा होना। इसी बीमारी की वजह से एक्टर को भर्ती होना पड़ा था। बता दें कि इस उम्र में भी एक्टर रियलिटी शो और  राजनीति में सक्रिय हैं और लगातार काम कर रहे हैं।

 

Exit mobile version