नई दिल्ली। अभी-अभी गलैमर के गलियारों से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां बताया जा रहा है कि लॉक अप और बिग बॉस जैसे चर्चित रिएलिटी शोज का हिस्सा रह चुकीं मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत हो गई है। जी हां, आज सुबह ही पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया है। इस पोस्ट में लिखा है कि- ”यह सुबह हमारे लिए कठिन है। आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने अपनी प्यारी पूनम को सर्वाइकल कैंसर के कारण खो दिया है।” पूनम के अकाउंट से ऐसा पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है और अब लोग इस खबर पर रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।
The news of her death has left us in shock 💔Rest in peace #poonampandey 😔#zoomtv pic.twitter.com/z4cFUyMHYJ
— @zoomtv (@ZoomTV) February 2, 2024
मॉडल पूनम पाण्डे की मौत, सर्वाइकल कैंसर से पूनम पाण्डेय की मौत#PoonamPandey #Bollywood #Entertainment #PoonamPandeyDeath | @Chandans_live pic.twitter.com/csWj6Qas45
— The Cricket Analyst (@Wing1653725) February 2, 2024
पूनम पांडे के अकाउंट से शेयर हुए इस पोस्ट के नीचे लोग कमेंट करते नजर आ रहे हैं कि उनका अकाउंट हैक हो गया है। यूजर्स इस पोस्ट को फेक बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ”Is account hacked ?” एक दूसरे यूजर ने लिखा है- ”Either This Is it a prank or some other Poonam.” एक अन्य यूजर ने लिखा- ”क्या ये सर्वाइकल कैंसर के लिए एक अवेयरनेस पोस्ट है?” इसी तरह से इस पोस्ट के नीचे कई लोग इस खबर को फेक बताते हुए अनुमान लगा रहे हैं कि शायद पूनम पांडे का अकाउंट का हैक हो गया है।
#PoonamPandey has passed away at 32. Her team confirmed the news with News18. “She passed away last night,” her team said. The news of her death was first revealed in a post shared on her official #Instagram handle#RestInPeace #CervicalCancer https://t.co/MqjyYSwFx8 pic.twitter.com/1e9IPaKrK4
— News18 (@CNNnews18) February 2, 2024
हालांकि, इस खबर के वायरल होने के बाद जब कुछ मीडिया संस्थानों ने पूनम पांडे की टीम से संपर्क किया तो इस खबर को सही पाया गया है। जानकारी के मुताबिक बीती रात ही पूनम पांडे का निधन हो गया है। वो 32 वर्ष की थीं।