newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पूनम पांडे का निधन या अकाउंट हुआ हैक? सोशल मीडिया पर मची खलबली

Poonam Pandey Death News: पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया है। इस पोस्ट में लिखा है कि- ”यह सुबह हमारे लिए कठिन है। आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने अपनी प्यारी पूनम को सर्वाइकल कैंसर के कारण खो दिया है।”

नई दिल्ली। अभी-अभी गलैमर के गलियारों से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां बताया जा रहा है कि लॉक अप और बिग बॉस जैसे चर्चित रिएलिटी शोज का हिस्सा रह चुकीं मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत हो गई है। जी हां, आज सुबह ही पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया है। इस पोस्ट में लिखा है कि- ”यह सुबह हमारे लिए कठिन है। आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने अपनी प्यारी पूनम को सर्वाइकल कैंसर के कारण खो दिया है।” पूनम के अकाउंट से ऐसा पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है और अब लोग इस खबर पर रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Poonam Pandey (@poonampandeyreal)

पूनम पांडे के अकाउंट से शेयर हुए इस पोस्ट के नीचे लोग कमेंट करते नजर आ रहे हैं कि उनका अकाउंट हैक हो गया है। यूजर्स इस पोस्ट को फेक बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ”Is account hacked ?” एक दूसरे यूजर ने लिखा है- ”Either This Is it a prank or some other Poonam.” एक अन्य यूजर ने लिखा- ”क्या ये सर्वाइकल कैंसर के लिए एक अवेयरनेस पोस्ट है?” इसी तरह से इस पोस्ट के नीचे कई लोग इस खबर को फेक बताते हुए अनुमान लगा रहे हैं कि शायद पूनम पांडे का अकाउंट का हैक हो गया है।


हालांकि, इस खबर के वायरल होने के बाद जब कुछ मीडिया संस्थानों ने पूनम पांडे की टीम से संपर्क किया तो इस खबर को सही पाया गया है। जानकारी के मुताबिक बीती रात ही पूनम पांडे का निधन हो गया है। वो 32 वर्ष की थीं।