नई दिल्ली। पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी (PTA) ने टिकटॉक एप पर कंटेंट को सेंसर करने के लिए एक नया तरीका निकाला है। वो है व्यक्तिगत तौर पर किसी के अकाउंट पर बैन लगाना। अब उन्होंने स्पोर्ट्स कमेंटेटर मिया खलीफा के अकाउंट पर पाकिस्तान में बैन लगा दिया गया है।
PTA ने बिना किसी आधिकारिक घोषणा के मिया खलीफा के अकाउंट पर बैन लगा दिया है। ऐसा क्यों किया गया, इसके लिए कोई वजह भी नहीं साफ की गई।
पाकिस्तान में जब मिया खलीफा के फैन्स को उनका कंटेंट नहीं देखने को मिला तो उन्होंने ट्विटर पर इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया। मिया खलीफा को भी अपने अकाउंट को बैन किए जाने की जानकारी वहीं से मिली। जिसके बाद वो हैरान रह गईं।
इसके बाद मिया खलीफा पाक सरकार पर भड़क गई। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”मैं अब से अपने सारे टिकटॉक ट्विटर पर दोबारा पोस्ट कर रही हूं। ये मेरे उन पाकिस्तानी फैन्स के लिए है जो फासीवाद को मिटाना चाहते हैं।”
Shoutout to Pakistan for banning my tiktok account from the country. I’ll be re-posting all my tiktoks on Twitter from now on for my Pakistani fans who want to circumvent fascism ?
— Mia K. (@miakhalifa) May 22, 2021
मिया के इस ट्वीट का पाकिस्तान में कई सोशल मीडिया यूजर्स ने मिया खलीफा का समर्थन किया। साथ ही PTA के कदम की आलोचना की। सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल किया कि PTA का असली काम क्या है, वो उसी पर फोकस रखे।
We love you not for your past , You left your past , we forgot it , we love you for your courage how you spoke for children & people suppressed by A terrorist state , Please Accept alot of Love & Blessings From Pakistan ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
— Ammar Naveed ?? (@itxmyaccount) May 22, 2021