News Room Post

Pushpa 2 OTT Release Date In Hindi: ओटीटी पर जल्द ही दस्तक देने वाली है ‘पुष्पा 2: द रूल’, जानिए क्या है रिलीज डेट?

Pushpa 2 OTT Release Date In Hindi: मेकर्स ने ओटीटी रिलीज के लिए फिल्म का रीलोडेड वर्जन तैयार किया है, जिसमें 23 मिनट की अतिरिक्त फुटेज जोड़ी गई है। इस नई एडिट के साथ फिल्म की कुल अवधि 3 घंटे 20 मिनट से बढ़ाकर 3 घंटे 44 मिनट कर दी गई है।

नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन स्टारर और सुकुमार निर्देशित ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया था। 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कमाई करते हुए अब तक 1,800 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। भारत में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने के साथ-साथ, यह वर्ल्डवाइड दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।

30 जनवरी को ओटीटी पर आएगी ‘पुष्पा 2’

लगभग दो महीने बाद अब मेकर्स इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ का रीलोडेड वर्जन 30 जनवरी 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि, नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक पोस्ट में स्ट्रीमिंग की तारीख स्पष्ट रूप से नहीं बताई, लेकिन प्लेटफॉर्म के “न्यू और हॉट” सेक्शन में यह 30 जनवरी को रिलीज होने की जानकारी दी गई है।

‘रीलोडेड’ वर्जन में बढ़ाई गई फिल्म की अवधि

मेकर्स ने ओटीटी रिलीज के लिए फिल्म का रीलोडेड वर्जन तैयार किया है, जिसमें 23 मिनट की अतिरिक्त फुटेज जोड़ी गई है। इस नई एडिट के साथ फिल्म की कुल अवधि 3 घंटे 20 मिनट से बढ़ाकर 3 घंटे 44 मिनट कर दी गई है।

हिंदी फैंस हुए मायूस!

हालांकि, फिल्म के ओटीटी रिलीज की खबर से हिंदी दर्शकों को झटका लगा है। नेटफ्लिक्स द्वारा जारी किए गए पोस्टर में बताया गया है कि ‘पुष्पा 2: रीलोडेड’ फिलहाल तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी। यानी हिंदी वर्जन को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस फैसले से हिंदी दर्शक खासे नाराज हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भेदभाव हो रहा है हिंदी वालों के साथ।” एक अन्य ने लिखा, “अरे भाई, हिंदी अच्छी नहीं लगती क्या तुम्हें?” वहीं, कई अन्य दर्शकों ने भी हिंदी वर्जन की मांग करते हुए सवाल उठाए हैं।

अब तक सिनेमाघरों में बना हुआ है क्रेज

रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, जगपति बाबू, राव रमेश, अनसूया भारद्वाज और सुनील जैसे दमदार कलाकारों से सजी यह फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में दर्शकों को आकर्षित कर रही है। खासकर अल्लू अर्जुन के दमदार अभिनय और जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस के चलते फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला है।

 

Exit mobile version