News Room Post

Raj Kundra: मुंबई पुलिस ने अलग-अलग बैंक अकाउंट से फ्रीज़ की करीब 7 करोड़ 31 लाख की रकम, यहां देखें लिस्ट

Raj Kundra: इस केस में एक के बाद एक बड़े और नए खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है इस पूरे मामले में मुंबई पुलिस ने अब तक करीब 7 करोड़ 31 लाख की रकम अलग अलग बैंक एकाउंट में फ्रीज़ की है।

raj

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनपर कथित रूप से अश्लील सामग्री बनाने और मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए उन्हें पब्लिश करने का आरोप लगा है। वहीं, मंगलवार को कोर्ट में उन्हें पेश किया गया। जिसके बाद उन्हें 23 जुलाई तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। इस केस में एक के बाद एक बड़े और नए खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है इस पूरे मामले में मुंबई पुलिस ने अब तक करीब 7 करोड़ 31 लाख की रकम अलग अलग बैंक एकाउंट में फ्रीज़ की है।

इस रकम का सिलसिलेवार तरीके से ब्यौरा कुछ इस तरह है

बता दें, क्राइम ब्रान्च को राज कुंद्रा की पोर्न रैकेट से जुड़े सभी बैक अकॉउंट में हाई वॉल्यूम ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली है। इसपर ज़्यादा साफ़ तौर से जानकारी इकट्ठा करने के किए क्राइम ब्रांच इन अकाउंट्स की फोरेंसिक ऑडिट करा सकती है। क्राइम ब्रांच ने केनरिंन कम्पनी के सीईओ और कूंद्रा के जीजा प्रदीप बख्शी को वान्टेड आरोपी बताते हुए उनके लिए एलओसी जारी किया है।

Exit mobile version