newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Raj Kundra: मुंबई पुलिस ने अलग-अलग बैंक अकाउंट से फ्रीज़ की करीब 7 करोड़ 31 लाख की रकम, यहां देखें लिस्ट

Raj Kundra: इस केस में एक के बाद एक बड़े और नए खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है इस पूरे मामले में मुंबई पुलिस ने अब तक करीब 7 करोड़ 31 लाख की रकम अलग अलग बैंक एकाउंट में फ्रीज़ की है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनपर कथित रूप से अश्लील सामग्री बनाने और मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए उन्हें पब्लिश करने का आरोप लगा है। वहीं, मंगलवार को कोर्ट में उन्हें पेश किया गया। जिसके बाद उन्हें 23 जुलाई तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। इस केस में एक के बाद एक बड़े और नए खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है इस पूरे मामले में मुंबई पुलिस ने अब तक करीब 7 करोड़ 31 लाख की रकम अलग अलग बैंक एकाउंट में फ्रीज़ की है।

Raj Kundra Letter

इस रकम का सिलसिलेवार तरीके से ब्यौरा कुछ इस तरह है

  • यसमिन खान उर्फ़ रोआ खान के HOTHIT ऍप्लिकेशन के एकाउंट में 34 लाख 90 हज़ार रुपए फ्रीज़ किए गए है।
  • दीपंकर खसंविसव उर्फ़ शान के दो अकाउंट से 1 लाख 20 हज़ार रुपए फ्रीज़ किए गए।
  • गहना वशिस्ठ के तीन अकाउंट्स से क़रीब 37 लाख रुपए फ्रीज़ किए है।
  • उमेश कामत के दो बैंक अकाउंट्स से 6 हज़ार के क़रीब रुपए फ्रीज़ किए है
  • तनवीर हाशमी के दो बैंक अकाउंट्स से 6 लाख रुपए के क़रीब फ्रीज़ किया गया
  • अरविंद कुमार श्रीवास्तव के एकाउंट से करीब 1 करोड़ 81 लाख रुपये फ्रीज़ किये गए है।
  • हर्षिता श्रीवास्तव के कानपुर के एक बैंक एकाउंट में 2 करोड़ 32 लाख रुपये फ्रीज़ किये गए है।
  • नर्बदा श्रीवास्तव के भी कानपुर एक बैंक एकाउंट में 5 लाख 59 हजार रुपये फ्रीज़ किये गए है।
  • Fliz मूवीज़ OPC Pvt. Ltd. के भोपाल के बैंक एकाउंट में 30 लाख 87 हजार रुपये फ्रीज़ किये गए है।
  • Fliz मूवीज़ OPC Pvt. Ltd. के भोपाल के बैंक एकाउंट में फिक्स्ड डिपॉजिट के तौर पर रखे 1 करोड़ 28 लाख रुपये फ्रीज़ किये गए है।
  • Fliz मूवीज़ OPC Pvt. Ltd. के मेरठ के बैंक एकाउंट में 73 लाख 87 हजार रुपये फ्रीज़ किये गए है। ये एकाउंट नया बनाया गया है।

बता दें, क्राइम ब्रान्च को राज कुंद्रा की पोर्न रैकेट से जुड़े सभी बैक अकॉउंट में हाई वॉल्यूम ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली है। इसपर ज़्यादा साफ़ तौर से जानकारी इकट्ठा करने के किए क्राइम ब्रांच इन अकाउंट्स की फोरेंसिक ऑडिट करा सकती है। क्राइम ब्रांच ने केनरिंन कम्पनी के सीईओ और कूंद्रा के जीजा प्रदीप बख्शी को वान्टेड आरोपी बताते हुए उनके लिए एलओसी जारी किया है।