News Room Post

Rakhi Sawant: सलमान खान की वजह से बची राखी सावंत की टूटती शादी, आदिल को फोन कर ‘दबंग खान’ ने कही थी ये बात

Rakhi Sawant: ये सवाल भी उठने लगे कि आखिर आदिल का मन कैसे बदल गया?, अभी तक तक तो आदिल राखी से निकाह के लिए इंकार कर रहे थे तो अब कैसे उन्होंने ये बात मान ली?...अब खबर है कि आदिल दुर्रानी में आए इस बदलाव की वजह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान है...

Rakhi Sawant Salman Khan

नई दिल्ली। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में है। बीते दिनों राखी सावंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी संग निकाह की तस्वीरें शेयर की थी। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद से ही टीवी और सोशल मीडिया हर जगह राखी की शादी की खबरें छा गई थी। लोग हैरान थे कि क्या सच में राखी सावंत ने शादी कर ली है। हालांकि एक तरफ जहां राखी निकाह की तस्वीरें शेयर कर खुद के शादीशुदा होने की बात कह रही थी। तो वहीं, दूसरी तरफ आदिल निकाह की बातों से इंकार कर रहे थे।

तस्वीरें और वीडियोज सामने आने के बाद भी आदिल दुर्रानी राखी से निकाह की बात को झुठला रहे थे। इसी वजह से वो लोगों के निशाने पर भी थे। काफी ट्रोल होने के बाद बीते दिन खुद आदिल दुर्रानी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर ऐलान किया कि हां सच में हमने शादी कर ली है। आदिल दुर्रानी के इस ऐलान के बाद से ही राखी सावंत के फैंस खुश हो गए लेकिन साथ ही ये सवाल भी उठने लगे कि आखिर आदिल का मन कैसे बदल गया?, अभी तक तक तो आदिल राखी से निकाह के लिए इंकार कर रहे थे तो अब कैसे उन्होंने ये बात मान ली?…अब खबर है कि आदिल दुर्रानी में आए इस बदलाव की वजह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान है…

Rakhi Sawant On Islam: आदिल से निकाह के लिए कबूला इस्लाम!, अब राखी सावंत बोली- ‘ये हिंदुस्तान है, तालिबान…’

सलमान खान ने कॉल कर कही आदिल से ये बात

सोशल मीडिया पर राखी सावंत और आदिल दुर्रानी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राखी सावंत ये बता रही है कि आदिल को मेरे भाई (सलमान खान) का फोन आया था। उनके समझाने पर ही आदिल ने निकाह की बात को स्वीकार किया। वीडियो में आदिल भी सलमान खान के फोन आने की बात पर हामी भरते हुए कहते हैं कि हां फोन आया था। उन्होंने मुझे कहा था कि जो भी है सब सामने बता दो। अगर निकाह किया है तो हां कहो..नहीं किया है तो इंकार करो…इसलिए मैंने (आदिल दुर्रानी) सच लोगों के सामने बता दिया कि मेरी राखी संग शादी हो गई है।

Rakhi Sawant Marriage: निकाह को लेकर छिड़े बवाल के बीच आदिल दुर्रानी का लेटेस्ट पोस्ट हुए वायरल, राखी सावंत से शादी को लेकर कहा- ‘मैंने तुमसे शादी…’

राखी का सलमान खान संग है खास नाता

एक्टर सलमान खान और राखी सावंत के बीच खास नाता रहा है। सलमान खान टीवी के जिस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस को होस्ट करते हैं उसके हर सीजन में राखी सावंत जरूर नजर आती है। काफी समय पहले जब राखी सावंत की मां अस्पताल में थी कि तो सलमान खान ने उस दौरान इलाज के लिए काफी मदद की थी। राखी भई सलमान खान को अपना भाई बताती हैं।

Exit mobile version