
नई दिल्ली। निकाह को लेकर छिड़े बवाल के बीच आदिल दुर्रानी का लेटेस्ट पोस्ट वायरल हो रहा है। आदिल ने राखी सावंत (Rakhi Sawant Marriage) से शादी को लेकर पोस्ट कर बड़ा ऐलान किया है। अपने इंस्टा अकाउंट पर आदिल दुर्रानी ने अपनी और राखी सावंत की वरमाला डाली हुई तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि आखिर में एक घोषण है कि मैंने राखी सावंत से ऐसा कभी नहीं कहा कि हमारी शादी नहीं हुई है लेकिन कई बातों को संभालना था, इसलिए चुप रहना जरूरी था। इसके आगे आदिल दुर्रानी ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘हमारी शादी मुबारक हो राखी (पाप्पुड़ी)’।
View this post on Instagram
आदिल दुर्रानी के इस सोशल मीडिया पोस्ट पर राखी सावंत ने भी प्रतिक्रिया दी है। राखी सावंत ने आदिल की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘धन्यवाद, जान ढेर सारा प्यार’। इसके साथ ही राखी ने हार्ट इमोजी भी शेयर की है।
राखी सावंत ने शेयर की थी शादी की तस्वीरें
कुछ समय पहले ही राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी संग निकाह की तस्वीरें शेयर की थी। इन तस्वीरों में राखी और आदिल गले में वरमाला डाले हुए नजर आ रहे थे। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज भी देखने को मिले थे जिसमें दोनों का निकाह होते हुए दिखाई दे रहा था। खुद राखी ने भी इस बात का ऐलान किया था कि वो आदिल संग निकाह कर फातिमा दुर्रानी बन गई हैं।
View this post on Instagram
आदिल पर लगाए थे राखी ने धोखा देने का आरोप
निकाह की तस्वीरें शेयर करने के कुछ दिनों बाद ही राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी पर गंभीर आरोप लगाए थे। आदिल पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए राखी ने कहा कि था कि वो बिग बॉस मराठी की एक कंटेस्टेंट के साथ रिलेशनशिप में है। आदिल के मोबाइल में उन्हें इसका सबूत भी देखा है। आदिल से उनकी शादी 7 महीने पहले जुलाई 2022 में ही हो गई थी लेकिन आदिल के कहने पर ही उन्होंने इस शादी को सबसे छुपाकर रखा था।
आदिल दुर्रानी ने बताई थी सच्चाई
राखी सावंत द्वारा लगाए गए इन आरोपों पर आदिल दुर्रानी का भी रिएक्शन सामने आया था। आदिल ने कहा था कि हां वो ये शादी छुपाना चाहते थे लेकिन राखी को धोखा देने के लिए नहीं बल्कि अपने परिवार की वजह से। आदिल का कहना था कि उनका परिवार अभी राखी के लिए माना नहीं है। वो अपनी बहन की शादी तक इस बात को छुपाना चाहते थे लेकिन अब जब राखी ने सब के सामने तस्वीरों को शेयर कर दिया है तो अब झूठ बोलने से कोई फायदा नहीं है।
खबर में अपडेट किया जा रहा है…