News Room Post

सिंगल डायमंड वाली रिंग और कुंदन ज्वैलरी के साथ रकुल प्रीत बनी दुल्हनियां, मेकअप और लुक्स के लिए ले सकते हैं टिप्स

Rakul Preet Singh Wedding Look: एक्ट्रेस का लुक सिंपल होने के साथ-साथ काफी एलिगेंट भी है। दिन की शादी के हिसाब से रकुल ने का लुक काफी अच्छा है। अगर आप भी दुल्हन बनने जा रही हैं तो रकुल के लुक से प्रेरणा ले सकती हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी को शादी कर ली है। शादी की फोटोज ने भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बॉलीवुड स्टार्स भी कपल को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं। शादी में बॉलीवुड के कई स्टार्स को देखा गया। हालांकि शादी की फोटोज सामने आने के बाद सारी लाइमलाइट एक्ट्रेस के आउटफिट और डायमंड रिंग ने लूट ली है। एक्टर की डायमंड रिंग और लहंगा काफी अट्रैक्टिव है। तो चलिए जानते हैं कि आउटफिट ज्वेलरी में क्या है।


डायमंड रिंग लगी लाजवाब

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी गोवा में हुई है। इस मौके पर रकुल पीच एंड पिंक शेड कलर के लहंगे में दिखीं। जिस पर कॉन्ट्रास्टिंग फ्लोरल वर्क हुआ है। एक्ट्रेस ने पिंक कलर का चूड़ा पहना है और हाथों में बड़े डायमंड की रिंग भी पहनी हैं। अपने लुक को पूरा करने के लिए रकुल ने लहंगे के साथ हेवी-ड्यूटी पोल्की- कुंदन ज्वैलरी भी पहनी है। एक्ट्रेस का लहंगा मशहूर फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया है। इसी डिजाइनर ने कियारा का भी लहंगा डिजाइन किया था।


सिंपल लुक के साथ हैवी लहंगा

एक्ट्रेस का लुक सिंपल होने के साथ-साथ काफी एलिगेंट भी है। दिन की शादी के हिसाब से रकुल ने का लुक काफी अच्छा है। अगर आप भी दुल्हन बनने जा रही हैं तो रकुल के लुक से प्रेरणा ले सकती हैं। एक्ट्रेस के मेकअप की बात करें तो रकुल ने न्यूड मेकअप ले रखा था। मेकअप बिल्कुल नेचुरल था। दिन की शादी के हिसाब से एक्ट्रेस का मेकअप भी काफी सटल था। एक्ट्रेस का ओवरऑल लुक माशाअल्लाह है।


जैकी भी लगे लाजवाब

वहीं बार अगर दूल्हे की करे तो जैकी ऑफ व्हाइट शेरवानी में दिखे। एक्टर की शेरवानी पर भी एंबोर्डरी हो रखी है और उसके साथ ही एक्टर ने सेहरा भी ऑफ व्हाइट कलर का ले रखा है। दोनों की एकदम परफेक्ट मैच दिखें।

Exit mobile version