News Room Post

Ramanand Sagar Ramayan Characters: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में साक्षात पधारेंगे भगवान राम, मां सीता और लक्ष्मण

नई दिल्ली।  22 जनवरी का दिन देश के बड़ा होने वाला है क्योंकि राम लला को अयोध्या में अपने गर्भगृह में विराजमान किया जाएगा। खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को प्रभु राम लला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इस मौके के लिए देश भर के कलाकारों और खिलाड़ियों को न्योता दिया गया है लेकिन इस अवसर को खास बनाने के लिए रामानंद सागर की रामायण के राम-सीता और लक्ष्मण आ रहे हैं। जी हां..टीवी पर अपनी एक्टिंग और किरदार से भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता को जीवांत करने वाले कलाकारों को प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में देखा जाएगा।


दिखेगी भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण की जोड़ी

रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, सीता दीपिका चिखलिया, और लक्ष्मण सुनील लहरी को प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का न्योता भेज दिया गया है। हालांकि पहले न्योता अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को भेजा गया था। सुनील लहरी इस बात से नाराज थे कि उनके बाद न्योता नहीं आया है लेकिन अब उनके पास भी प्राण प्रतिष्ठा का न्योता आ गया है। मतलब प्राण-प्रतिष्ठा में खुद ऑनस्क्रीन राम-सीता और लक्ष्मण पहुंचने वाले हैं।


ताजा होंगी 90 के दशक की यादें

फैंस आज भी अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया में भगवान राम और मां सीता की छवि देखते हैं। दोनों ही कलाकार बता चुके हैं कि वो जहां भी पब्लिक में जाते हैं तो लोग उनके पैर छूते हैं और उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं। पहले ये सब अजीब लगता था लेकिन जब सवाल आस्था का होता है तो कुछ नहीं कहा जा सकता है।


फैंस के लिए ये खुशी का पल होगा, जब वो प्रभु राम लला की प्राण प्रतिष्ठा स्वयं ऑनस्क्रीन राम-सीता और लक्ष्मण को देखेंगे। फैंस की 90 के दशक की पुरानी यादें भी ताजा हो जाएगीं। इन टीवी कलाकारों के अलावा बॉलीवुड से भी कई लोगों को न्योता मिला है। जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, कंगना रनौत, प्रभास, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन का नाम शामिल है।

Exit mobile version