News Room Post

Ranbir Kapoor: आलिया के लिपस्टिक वाले बयान के बाद से ट्रोलर के निशाने पर आए रणबीर कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैं उन लोगों के पक्ष में हूं जो…’

नई दिल्ली। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फ़िल्मी गलियारों के सबसे चर्चित जोड़ों में से एक हैं। ये दोनों अक्सर इवेंट, फंक्शन, फेस्टिवल हर जगह कपल गोल सेट करते नजर आते हैं। हालांकि, आए दिन रणबीर कपूर पर रेड फ्लैग होने का ठप्पा भी लगता रहता है। बीते दिनों आलिया के बयान से रणबीर ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गए थे। उनको जमकर ट्रोल किया जाने लगा था। दरअसल, आलिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे पति रणबीर ने उन्हें बाहर जाते वक्त लिपस्टिक पोंछने के लिए कहा था, क्योंकि उन्हें लिपस्टिक लगाना पसंद नहीं है। रणबीर को लेकर आलिया के इस खुलासे ने मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक पर हलचल बढ़ा दी थी। कई इंटरनेट यूजर्स ने रणबीर पर अपनी पत्नी के लिए बाउंड्रीज तय करने वाला टॉक्सिक पति तक करार दे दिया था। अब फाइनली इस पूरे मामले पर खुद रणबीर कपूर ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बयान दिया है, जिससे वो एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गए हैं।

क्रिटिसिज्म बहुत जरुरी है- रणबीर

ज़ूम सेशन में अपने फैंस से बातचीत के दौरान रणबीर कपूर ने ट्रोलिंग को लेकर कहा कि- चूंकि वो सोशल मीडिया पर नहीं हैं इसीलिए उन्हें इससे निपटने की जरूरत भी नहीं। हालांकि, रणबीर का मानना है कि क्रिटिसिज्म बहुत जरुरी है, खासकर तब जब आप एक आर्टिस्ट हैं और आपके पास कुछ काम है। उन्होंने कहा कि सकारात्मकता और नकारात्मकता दोनों का अस्तित्व जरूरी है क्योंकि इससे संतुलन बनता है।

मेरा हमेशा से ध्यान सिर्फ अभिनय पर- रणबीर

रणबीर ने आगे कहा, ‘कभी-कभी एक अभिनेता के रूप में आपके बारे में बहुत सारी बातें लिखी जाती हैं, बहुत सारी राय बनाई जाती हैं जो जरूरी नहीं कि सच हों और आप इसे एक चुटकी नमक के रूप में लेते हैं क्योंकि मेरी यह छवि है जो फिल्मों या पात्रों द्वारा बनाई गई है। इसका मालिकाना हक़ जनता के पास है, उन लोगों के पास है जो मेरे काम को पसंद करते हैं या मेरे काम को नापसंद करते हैं और उन्हें मेरे बारे में कुछ भी कहने की अनुमति है जब तक वे मेरे काम को मौका देते हैं। आप जानते हैं कि जब तक मैं एक अभिनेता के रूप में उन्हें साबित कर सकता हूं और मेरा हमेशा से ध्यान सिर्फ अभिनय पर रहा है।’

टॉक्सिक कहलाने का नहीं है अफ़सोस

रणबीर कपूर ने आगे अपनी बात में जोड़ा कि- ‘बीते दिनों में मैं अपने टॉक्सिक होने के बारे में कुछ आर्टिकल पढ़ रहा था, ये सभी आर्टिकल्स मेरे दिए गए एक बयान से जुड़ा हुआ था। मैं उन लोगों के पक्ष में हूं जो टॉक्सिक मर्दानगी के खिलाफ लड़ रहे हैं। अगर वो मुझे इसका चेहरा मानते हैं तो ठीक है, क्योंकि उनकी लड़ाई मेरे इस बारे में खराब या बुरा महसूस करने से कहीं ज्यादा बड़ी है।’

वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर जल्द ही संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल में नजर आएंगे। मूवी 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, और इसमें रणबीर के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना जैसे सितारे भी लीड रोल में हैं।

Exit mobile version