नई दिल्ली। रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की चहेती एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वो जो भी करती हैं, छा ही जाती हैं। इन दिनों रानी अम्मा नाम की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने हालिया पोस्ट से चौंका दिया है। ये बात तो सभी जानते हैं कि रानी एक्टिंग की महारानी हैं लेकिन अब उन्होंने नया बिजनेस शुरू कर दिया है। उस बिजनेस के लिए रानी को फैंस के जरिए शुभकामनाएं भी मिल रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि रानी ने क्या नया काम शुरू किया है।
मूआ बनी रानी चटर्जी
सोशल मीडिया क्वीन रानी चटर्जी फैंस के उनपर बहुत प्यार लुटाते हैं। वो उनकी हर फिल्म को बहुत पसंद करते हैं लेकिन अब रानी मूआ बन गई हैं..मूआ मतलब मेकअप आर्टिस्ट..। रानी अब लोगों को सजाने की काम कर रही हैं..आप कुछ गलत समझे उससे पहले हम आपको बता दें कि रानी की लेटेस्ट फिल्म प्रिया ब्यूटी पार्लर का ट्रेलर रिलीज होने वाली है और रानी ने ट्रेलर की रिलीज डेट भी रिवील कर दी है। रानी ने कैप्शन में लिखा- बस 3 दिन बाद…प्रिया लेकर आ रही हैं अपना नया ब्यूटी पार्लर।
14 फरवरी को रिलीज होगा ट्रेलर
पोस्ट के मुताबिक 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन के दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है। फैंस भी ट्रेलर की अनाउंसमेंट के बाद काफी खुश हैं। एक यूजर ने लिखा- मैम आपकी बाकी फिल्मों से ज्यादा जिसमें आप मारधाड़ करती हो वो अच्छी लगती है। एक अन्य ने लिखा- बधाई हो… रानी जी आपको..। एक दूसरे ने लिखा- आपकी हर फिल्म ही लाजवाब ही होती है। फैंस पोस्ट को बहुत पसंद कर रहे हैँ। काम की बात करें तो रानी की मायके की टिकट कटा दी नाम की फिल्म भी आ रही है, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है।