
नई दिल्ली। रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की चहेती एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वो जो भी करती हैं, छा ही जाती हैं। इन दिनों रानी अम्मा नाम की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने हालिया पोस्ट से चौंका दिया है। ये बात तो सभी जानते हैं कि रानी एक्टिंग की महारानी हैं लेकिन अब उन्होंने नया बिजनेस शुरू कर दिया है। उस बिजनेस के लिए रानी को फैंस के जरिए शुभकामनाएं भी मिल रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि रानी ने क्या नया काम शुरू किया है।
View this post on Instagram
मूआ बनी रानी चटर्जी
सोशल मीडिया क्वीन रानी चटर्जी फैंस के उनपर बहुत प्यार लुटाते हैं। वो उनकी हर फिल्म को बहुत पसंद करते हैं लेकिन अब रानी मूआ बन गई हैं..मूआ मतलब मेकअप आर्टिस्ट..। रानी अब लोगों को सजाने की काम कर रही हैं..आप कुछ गलत समझे उससे पहले हम आपको बता दें कि रानी की लेटेस्ट फिल्म प्रिया ब्यूटी पार्लर का ट्रेलर रिलीज होने वाली है और रानी ने ट्रेलर की रिलीज डेट भी रिवील कर दी है। रानी ने कैप्शन में लिखा- बस 3 दिन बाद…प्रिया लेकर आ रही हैं अपना नया ब्यूटी पार्लर।
View this post on Instagram
14 फरवरी को रिलीज होगा ट्रेलर
पोस्ट के मुताबिक 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन के दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है। फैंस भी ट्रेलर की अनाउंसमेंट के बाद काफी खुश हैं। एक यूजर ने लिखा- मैम आपकी बाकी फिल्मों से ज्यादा जिसमें आप मारधाड़ करती हो वो अच्छी लगती है। एक अन्य ने लिखा- बधाई हो… रानी जी आपको..। एक दूसरे ने लिखा- आपकी हर फिल्म ही लाजवाब ही होती है। फैंस पोस्ट को बहुत पसंद कर रहे हैँ। काम की बात करें तो रानी की मायके की टिकट कटा दी नाम की फिल्म भी आ रही है, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है।