नई दिल्ली। साल 2022 में रिलीज हुई रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1- शिवा’ की रिलीज के बाद से लगातार फैंस के बीच फिल्म के दूसरे पार्ट- देव को लेकर एक्साइटमेंट बनी हुई है। लोगों के बीच देव के किरादर को लेकर काफी उत्सुकता है कि आखिर इस किरदार को कौन सा एक्टर प्ले करने वाला है। बता दें कि फिल्म के पहले भाग में शिवा के किरदार में रणबीर कपूर दिखे थे। फिल्म के पहले भाग में ही हिंट कर दिया गया था कि फिल्म के अगले भाग में कहानी पीछे जाएगी और शिवा के माता-पिता यानि देव और अमृता की कहानी दिखाई जाएगी। कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा था कि देव और अमृता के किरदार में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह नजर आएंगे। अब News18 के अनुसार, अभिनेता ने अब खुद इस फिल्म में अपने किरदार के लिए सहमति दे दी है।
‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1- शिवा’ की रिलीज के बाद से ही फैंस फिल्म के ‘पार्ट 2- देव’ में देव के किरदार के लिए ऋतिक रौशन, केजीएफ स्टार यश और रणवीर सिंह के नाम पर अटकलें लगा रहे थे। अब ब्रह्मास्त्र की रिलीज को एक साल से अधिक का समय बीत चुका है ऐसे में अब News18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 में देव के किरदार को निभाने के लिए रणवीर सिंह को फ़ाइनल कर लिया है।
अगर सब कुछ ठीक रहा तो उम्मीद है कि अभिनेता 2025 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। फिल्म के लिए साल 2025 को निर्धारित किया गया है। लेकिन फिल्म में देरी भी हो सकती है क्योंकि डॉन 3 की भी शूटिंग उसी दौरान शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
बता दें कि फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट दीपिका पादुकोण अमृता की भूमिका में नजर आएंगी। इससे पहले फिल्म के पहले भाग में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शिवा और ईशा की भूमिका में नजर आए थे। इनके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन और मॉनी रॉय ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जबकि शाहरुख खान, नागार्जुन और डिंपल कपाड़िया फिल्म में स्पेशल रोल में दिखाई दिए थे।