नई दिल्ली। राकेट बॉयज़ साल 2022 में रिलीज़ हुई एक ऐसी बायोग्राफिकल वेब-सीरीज थी, जिसे साल 2022 में बेहद कामयाबी मिली और लोगों ने इस सीरीज को खूब पसंद किया। इस सीरीज की उस समय काफी प्रशंसा हुई और दर्शक उस सीरीज की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे थे। लगातार दर्शक इस सीरीज के बारे में बात कर रहे थे और इस सीरीज को लेकर दर्शकों में उत्सुकता थी। जब इस सीरीज के दूसरे सीजन के ट्रेलर को रिलीज़ किया गया तो दर्शकों ने इसके ट्रेलर को सराहा और अब एक बार फिर से इस सीरीज को सोनी लिव के ओटीटी प्लेटफार्म राकेट बॉयज़ सीजन 2 के रूप में रिलीज़ कर दिया गया है। देखना ये है कि अब इस सीरीज के रिलीज़ होने के बाद लोगों के सोशल मीडिया पर क्या रिएक्शन आ रहे हैं।
राकेट बॉयज़ सीजन 2 की सीरीज भी मुख्यतः भारत के भविष्य को बनाने वाले दो महान व्यक्तित्व डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा और डॉक्टर विक्रम साराभाई की कहानी को दिखाया है। जिन्होंने भारत के भविष्य को सुनहरा बनाया और इतिहास में इन दोनों को बड़ा नाम है। एक साल के बाद रिलीज़ होने वाले इस शो ने अपनी कहानी को आगे बढ़ाया है। इस बार की कहानी में आपको एक अलग मिशन देखने को मिलता है जहां न्यूक्लियर बम के मिशन को दिखाने की कोशिश की गई है।
इसमें आपको 8 एपिसोड देखने को मिलेंगे। और अगर आपने अब तक इसका पहला सीजन नहीं देखा है तो आप इस शो के पहले सीजन को जरूर देख लें। एक बार फिर से राकेट बॉयज़ के सीजन 2 ने दर्शकों का दिल जीता है और दर्शक इसे एक मास्टरपीस शो बता रहे हैं। जिस तरह से शो को दिखाया है लोगों को बहुत मज़ा आने वाला है। कैसे इन महान व्यक्तित्व ने देश के भविष्य को बनाया है वो सब देखकर आपको मजा आएगा। ट्विटर पर लोगों का इस सीरीज के बारे में क्या कहना है यहां हम बताने वाले हैं।
Rocket Boys 2 Review: Masterpiece on ‘ignited minds’ who powered a nation’s dreams #RocketBoys2 @SonyLIV
Read: https://t.co/8RvhITjSGx pic.twitter.com/60TjXlCkn4
— Asianet Newsable (@AsianetNewsEN) March 16, 2023
एशियानेट के न्यूज़पोर्टल ने फिल्म को मास्टरपीस बताया है।
#RocketBoys2 (2023) :
Series Review –India’s Rocket Boys Fly High Again#RocketBoys #RocketBoysSeason2 #abhaypannu #JimSarbh #ishwaksingh #SabaAzad #reginacassandra #rajitkapur #dibyendubhattacharya #TMKarthik #amitdas #ArjunRadhakrishnan #KCShankar https://t.co/erXZ80vfrL
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) March 15, 2023
एक अन्य यूजर ने इस सीरीज को 3 से ज्यादा स्टार दिए हैं और सीरीज की तारीफ की है।
#RocketBoys2 review: #JimSarbh and #IshwakSingh‘s show gets denser and more conflicted this time around#RocketBoys2OnSonyLIV #RocketBoys @vinamravinamra8 https://t.co/01XQjUerfd
— Firstpost (@firstpost) March 16, 2023
कई मीडिया पोर्टल ने जिम सरभ के किरदार की खूब तारीफ की है।
“The second season of #RocketBoys is an exhilarating tale of Indian History with thrills and heartbreak served in equal measure,” writes @whyderabadi_ in her ???? review https://t.co/XaaaBi5mkI
— Cinema Express (@XpressCinema) March 16, 2023
सिनेमा एक्सप्रेस मीडिया पोर्टल ने सीरीज को चार स्टार दिए हैं और सीरीज को एक रोमांचक कहानी बताया है।
Rocket Boys 2 is truly an exceptional original. Do watch it. https://t.co/Fzf4GvUSeF
— ashok mansukhani (@ashokmansukhani) March 16, 2023
एक अन्य यूजर ने भी राकेट बॉयज़ के दूसरे सीजन की तारीफ की है।
“#RocketBoys2 draws you into its story, by peeling its layers slowly and smoothly, till you leave with a sense of satisfaction,” writes @whyerabadi in her ????review @SonyLIV https://t.co/Ey3MIYndVe
— Cinematics (@cinematics_off) March 16, 2023
एक अन्य यूजर ने फिल्म की कहानी को बहुत अच्छा बताया है। जिसकी परतें धीरे-धीरे खुलती हैं। और आपको बहुत से रहस्य बताती हैं और आपको फिल्म की भावनाओं से जोड़े रखती हैं।