newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rocket Boys Season 2 Twitter Review: राकेट बॉयज़ में जिम सरभ के किरदार की हो रही तारीफ, लोगों को खूब पसंद आ रहा सीजन 2

Rocket Boys Season 2 Twitter Review: जब राकेट बॉयज़ सीरीज के दूसरे सीजन के ट्रेलर को रिलीज़ किया गया तो दर्शकों ने इसके ट्रेलर को सराहा और अब एक बार फिर से इस सीरीज को सोनी लिव के ओटीटी प्लेटफार्म राकेट बॉयज़ सीजन 2 के रूप में रिलीज़ कर दिया गया है। देखना ये है कि अब इस सीरीज के रिलीज़ होने के बाद लोगों के सोशल मीडिया पर क्या रिएक्शन आ रहे हैं।

नई दिल्ली। राकेट बॉयज़ साल 2022 में रिलीज़ हुई एक ऐसी बायोग्राफिकल वेब-सीरीज थी, जिसे साल 2022 में बेहद कामयाबी मिली और लोगों ने इस सीरीज को खूब पसंद किया। इस सीरीज की उस समय काफी प्रशंसा हुई और दर्शक उस सीरीज की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे थे। लगातार दर्शक इस सीरीज के बारे में बात कर रहे थे और इस सीरीज को लेकर दर्शकों में उत्सुकता थी। जब इस सीरीज के दूसरे सीजन के ट्रेलर को रिलीज़ किया गया तो दर्शकों ने इसके ट्रेलर को सराहा और अब एक बार फिर से इस सीरीज को सोनी लिव के ओटीटी प्लेटफार्म राकेट बॉयज़ सीजन 2 के रूप में रिलीज़ कर दिया गया है। देखना ये है कि अब इस सीरीज के रिलीज़ होने के बाद लोगों के सोशल मीडिया पर क्या रिएक्शन आ रहे हैं।

राकेट बॉयज़ सीजन 2 की सीरीज भी मुख्यतः भारत के भविष्य को बनाने वाले दो महान व्यक्तित्व डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा और डॉक्टर विक्रम साराभाई की कहानी को दिखाया है। जिन्होंने भारत के भविष्य को सुनहरा बनाया और इतिहास में इन दोनों को बड़ा नाम है। एक साल के बाद रिलीज़ होने वाले इस शो ने अपनी कहानी को आगे बढ़ाया है। इस बार की कहानी में आपको एक अलग मिशन देखने को मिलता है जहां न्यूक्लियर बम के मिशन को दिखाने की कोशिश की गई है।

इसमें आपको 8 एपिसोड देखने को मिलेंगे। और अगर आपने अब तक इसका पहला सीजन नहीं देखा है तो आप इस शो के पहले सीजन को जरूर देख लें। एक बार फिर से राकेट बॉयज़ के सीजन 2 ने दर्शकों का दिल जीता है और दर्शक इसे एक मास्टरपीस शो बता रहे हैं। जिस तरह से शो को दिखाया है लोगों को बहुत मज़ा आने वाला है। कैसे इन महान व्यक्तित्व ने देश के भविष्य को बनाया है वो सब देखकर आपको मजा आएगा। ट्विटर पर लोगों का इस सीरीज के बारे में क्या कहना है यहां हम बताने वाले हैं।

एशियानेट के न्यूज़पोर्टल ने फिल्म को मास्टरपीस बताया है।

एक अन्य यूजर ने इस सीरीज को 3 से ज्यादा स्टार दिए हैं और सीरीज की तारीफ की है।

कई मीडिया पोर्टल ने जिम सरभ के किरदार की खूब तारीफ की है।

सिनेमा एक्सप्रेस मीडिया पोर्टल ने सीरीज को चार स्टार दिए हैं और सीरीज को एक रोमांचक कहानी बताया है।

एक अन्य यूजर ने भी राकेट बॉयज़ के दूसरे सीजन की तारीफ की है।

एक अन्य यूजर ने फिल्म की कहानी को बहुत अच्छा बताया है। जिसकी परतें धीरे-धीरे खुलती हैं। और आपको बहुत से रहस्य बताती हैं और आपको फिल्म की भावनाओं से जोड़े रखती हैं।