नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की मच अवेटेड फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का ट्रेलर जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इसके डेट का खुलासा अब धर्मा प्रोडक्शन ने कर दिया है। जी हां, फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से लंबे समय बाद करण जौहर एक बार फिर डायरेक्टर की कुर्सी संभालने वाले हैं। अभी हाल ही में फिल्म का गाना ‘तुम क्या मिले’ रिलीज किया गया था। इस गाने को अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है।ये गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। ऐसे में अब करण जौहर ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है।
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के मेकर करण जौहर ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च की घोषणा कर दी है। फिल्म का ट्रेलर 4 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। इसे लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। धर्मा प्रोडक्शन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बारे में बताया है।
फिल्म का गाना ‘तुम क्या मिले’ कुछ दिनों पहले ही रिलीज किया गया है। गाने में अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल की आवाज में रणवीर-आलिया का रोमांस देखने लायक है। गाने की रिलीजिंग से पहले करण ने एक बहुत ही भावुक पोस्ट भी किया था और बताया था कि वो ये गाना दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा को डेडिकेट करना चाहते हैं।
करण ने फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से आलिया भट्ट और रणवीर सिंह का पहला लुक भी शेयर किया। साथ ही करण ने ये भी बताया था कि ‘तुम क्या मिले’ प्रेग्नेंसी के बाद एक्ट्रेस आलिया भट्ट की पहली शूटिंग थी।
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। ये फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।