News Room Post

Rocky aur Rani Kii Prem Kahaani box office Day 2: दूसरे दिन दोगुनी स्पीड से दौड़ी रॉकी और रानी की गाड़ी, फिल्म ने किया छप्पर फाड़ कलेक्शन

नई दिल्ली। करण जौहर द्वारा निर्देशित रॉकी और रानी की प्रेम कहानी शुक्रवार को रिलीज हुई। फिल्म को लेकर फैंस का जबरदस्त रिस्पांस भी देखने को मिल रहा। दर्शकों के मुताबिक फिल्म हंसाने और रुलाने दोनों में बखूबी आगे रही। आलिया और रणवीर सिंह की एक्टिंग को सराहा जा रहा है, लेकिन एक फिल्म को चलाने के लिए इसके साथ-साथ कलेक्शन भी मायने रखता है। फिल्म को रिलीज हुए दो दिन हो चुके हैं, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल किया हैं।


दूसरे दिन की छप्पर फाड़ कमाई

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की मानें तो फिल्म का दूसरा दिन कलेक्शन के हिसाब से पहले दिन की तुलना में काफी ज्यादा रहा। पहले दिन के मुकाबले फिल्म दूसरे दिन ज्यादा कलेक्शन करने में कामयाब हुई।  Sacnilk.com के मुताबिक दूसरे दिन फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16 करोड़ है। बता दें कि पहले दिन फिल्म ने 11.50 करोड़ का कलेक्शन किया,जबकि दूसरे दिन सीधा 16 करोड़। दोनों दिन के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक लगभग  27 करोड़ का बिजनेस कर चुकी हैं। अगर फिल्म इसी रफ्तार से आगे बढ़ती रही तो ,जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो जाएगी।

 

रविवार को और बढ़ेगा फिल्म का कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस एक्सपर्ट की मानें तो फिल्म को जैसे शनिवार का फायदा मिला है, वैसे ही रविवार का भी मिलेगा। फिल्म रविवार को शनिवार से भी ज्यादा कमाई कर सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म प्योर फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसे बच्चों और बुजुर्ग दोनों के साथ देखा जा सकता है। इस फिल्म को देखने के लिए आपको सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गौरतलब है कि फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा शबाना आजमी, जया बच्चन, धर्मेंद्र देओल भी नजर आए हैं। फिल्म के 4 गाने रिलीज हो चुके हैं। इसके अलावा फिल्म में सारा अली खान और अनन्या पांडे का कैमियो भी है।

Exit mobile version