नई दिल्ली। टीवी की अनुपमा यानी रूपाली गांगुली को अनुपमा से काफी पॉपुलैरिटी मिली है। एक्ट्रेस पहले से फेमस चेहरा रही हैं, लेकिन अनुपमा सीरियल से एक्ट्रेस को अलग पहचान मिली है। शो में फिलहाल अनुपमा अमेरिका में अपना गुजर-बसर कर रही हैं और अनुज से काफी दूर हैं। शो में जल्द ही अनुज की शादी का भी सीक्वेंस दिखाया जाएगा लेकिन असल जिंदगी में रूपाली गांगुली सेट पर अपना खाली समय अपने फेवरेट वन्स के साथ गुजारती हैं। रूपाली ने बताया है कि वो नए साल पर क्या खास करने वाली हैं। तो चलिए जानते है कि एक्ट्रेस ने अपने फैंस को किस तरह से विश किया है।
फेवरेट डॉग के साथ रूपाली की मस्ती
ये बात तो सभी जानते हैं कि रूपाली गांगुली कुत्तों से बहुत प्यार करती हैं। हाल ही में उनके सेट पर रहने वाले स्ट्रीट डॉग गब्बर की मौत हुई थी लेकिन अब एक्टर गब्बर जैसे दिखने वाले कॉफी पर प्यार लुटा रही हैं। एक्ट्रेस कॉफी से पूछ रही हैं कि वो नए साल पर क्या करने वाले हैं।
पहले तो कॉफी रूपाली की तरफ देखता है लेकिन फिर लेट कर सो जाता है। रूपाली कहती है कि ये तो हर साल की तरह सिर्फ चैन की नींद सोएगा। आप सभी लोगों भी साल 2024 को चैन की नींद सोए और आपके परिवार और चाहने वाले लोग हमेशा खुश और स्वस्थ रहें।
यूजर्स ने लुटाया प्यार
अब फैंस भी एक्ट्रेस के पोस्ट पर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- नया साल मुबारक हो, आपको और आपके परिवार को खुशियाँ, अच्छा स्वास्थ्य, ज्यादा से ज्यादा उपलब्धियां, भाग्य, प्यार और हँसी की शुभकामनाएँ। आप हमारे लिए बहुत खास हैं….।एक दूसरे यूजर ने लिखा- आखिरकार कॉफ़ी जी ने आपको और हमने ध्यान दे ही दिया… धन्यवाद कॉफ़ी जी। एक अन्य ने लिखा- नया साल मुबारक हो अनुपमा जी… आप हमारी प्रेरणा हो और आपसे हमने बहुत कुछ सीखा है।