नई दिल्ली। टीवी की अनुपमा यानी रूपाली गांगुली को अनुपमा से काफी पॉपुलैरिटी मिली है। एक्ट्रेस पहले से फेमस चेहरा रही हैं, लेकिन अनुपमा सीरियल से एक्ट्रेस को अलग पहचान मिली है। शो में फिलहाल अनुपमा अमेरिका में अपना गुजर-बसर कर रही हैं और अनुज से काफी दूर हैं। शो में जल्द ही अनुज की शादी का भी सीक्वेंस दिखाया जाएगा लेकिन असल जिंदगी में रूपाली गांगुली सेट पर अपना खाली समय अपने फेवरेट वन्स के साथ गुजारती हैं। रूपाली ने बताया है कि वो नए साल पर क्या खास करने वाली हैं। तो चलिए जानते है कि एक्ट्रेस ने अपने फैंस को किस तरह से विश किया है।
View this post on Instagram
फेवरेट डॉग के साथ रूपाली की मस्ती
ये बात तो सभी जानते हैं कि रूपाली गांगुली कुत्तों से बहुत प्यार करती हैं। हाल ही में उनके सेट पर रहने वाले स्ट्रीट डॉग गब्बर की मौत हुई थी लेकिन अब एक्टर गब्बर जैसे दिखने वाले कॉफी पर प्यार लुटा रही हैं। एक्ट्रेस कॉफी से पूछ रही हैं कि वो नए साल पर क्या करने वाले हैं।
View this post on Instagram
पहले तो कॉफी रूपाली की तरफ देखता है लेकिन फिर लेट कर सो जाता है। रूपाली कहती है कि ये तो हर साल की तरह सिर्फ चैन की नींद सोएगा। आप सभी लोगों भी साल 2024 को चैन की नींद सोए और आपके परिवार और चाहने वाले लोग हमेशा खुश और स्वस्थ रहें।
View this post on Instagram
यूजर्स ने लुटाया प्यार
अब फैंस भी एक्ट्रेस के पोस्ट पर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- नया साल मुबारक हो, आपको और आपके परिवार को खुशियाँ, अच्छा स्वास्थ्य, ज्यादा से ज्यादा उपलब्धियां, भाग्य, प्यार और हँसी की शुभकामनाएँ। आप हमारे लिए बहुत खास हैं….।एक दूसरे यूजर ने लिखा- आखिरकार कॉफ़ी जी ने आपको और हमने ध्यान दे ही दिया… धन्यवाद कॉफ़ी जी। एक अन्य ने लिखा- नया साल मुबारक हो अनुपमा जी… आप हमारी प्रेरणा हो और आपसे हमने बहुत कुछ सीखा है।