News Room Post

Boycott Brahmastra: S. S Rajamouli ने किया “ब्रह्मास्त्र” को सपोर्ट, तो लोगों ने राजामौली को ही बनाया निशाना, लोग बोले – बॉलीवुड से…

नई दिल्ली। ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), नागार्जुन (Nagaarjun) और अन्य कलाकार काम करने वाले हैं। फिल्म को लेकर प्रमोशन खूब चल रहा है। क्योंकि दक्षिण भाषा की फिल्में ज्यादा चल रही हैं। इसलिए अब करण जौहर (Karan Johar) ने फिल्म को हिट कराने के लिए नए पैंतरे अपनाए हैं। अब बॉलीवुड वालों ने दक्षिण भाषा के कलाकारों (South Film Industry Artist) को फिल्म में लेना शुरू कर दिया है। दक्षिण भाषा निर्देशक ने फिल्म (South Industry Director) को बनाना शुरू कर दिया है। वहीं अब करण जौहर दक्षिण भाषा मेकर्स के साथ फिल्म को प्रमोट कराने में भी लग गए हैं। हमने देखा है किस तरह से लगातार फिल्म का प्रमोशन चल रहा है। इस वक़्त देश के सबसे बड़े एक्टर और डायरेक्टर फिल्म को प्रमोट करने में लगे हुए हैं। लेकिन दर्शक फिल्म को बिल्कुल भी अपनाना नहीं चाहते हैं इस कारण से अब दर्शकों का गुस्सा उन लोगों पर भी निकल रहा है। जो उन फिल्मों को सपोर्ट कर रहे हैं, जिनका दर्शक विरोध कर रहे हैं। पहले हमने देखा कैसे ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) ने लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) को सपोर्ट किया था और ट्वीटर पर उनके बॉयकॉट की मांग उठी थी और अब राजमौली (S. S. Rajamouli) को भी दर्शकों ने निशाना बनाया है यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

आपको बता दें राजामौली इस वक़्त ब्रह्मास्त्र का खूब जोरों से प्रमोशन कर रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाला हुआ था जहां वो ब्रह्मास्त्र को सपोर्ट कर रहे थे। इसके बाद लोगों ने राजामौली की उस वीडियो जहां वो ब्रह्मास्त्र को सपोर्ट कर रहे थे उसपर कमेंट करना शुरू कर दिया। लोगों ने बोला की अगर राजामौली बॉलीवुड या करण जौहर को सपोर्ट करते हैं तो दर्शक राजामौली की फिल्म को भी बॉयकॉट कर सकते हैं। राजामौली के फैंस ने कमेंट में नसीहत दी की राजामौली बॉलीवुड से दूर रहे। कुछ ने ये भी कहा की साउथ फिल्म इंडस्ट्री को बॉलीवुड वालों की जरूरत क्यों पड़ गई।

वीडियो में कई लोगों का कहना था की राजामौली जैसे डायरेक्टर को बॉलीवुड और करण जौहर का सपोर्ट नहीं करना चाहिए। हालांकि इसके बाद भी कल हुए एक इवेंट में राजामौली और जूनियर एनटीआर दिखे हैं। जूनियर एनटीआर और राजामौली दोनों ही साउथ इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा पसंदीदा आर्टिस्ट में से एक हैं। जिन्हें दक्षिण भाषा के लोग काफी मानते भी हैं। लेकिन लोगों को साउथ इंडस्ट्री वालों का इस तरह से बॉलीवुड के साथ जुड़ना रास नहीं आ रहा है।

Exit mobile version