News Room Post

Bigg Boss OTT 2: हाथ में सिगरेट लिए टशनबाजी से सलमान ने होस्ट किया बिग बॉस, सुट्टा लगाते-लगाते की कंटेस्टेंट से बात, भड़के यूजर्स

salman khan.jpg1

नई दिल्ली। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को होस्ट कर रहे हैं। शो 17 जून से शुरू हो चुका है और शो से कई कंटेस्टेंट बाहर भी हो चुके हैं। शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री भी होने वाली है, जिसमें एल्विस, पलक पुरसवानी, देवोलीना भट्टाचार्य का नाम सामने आ रहा है, हालांकि शो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है क्योंकि सलमान खान की कुछ फोटोज सामने आने के बाद शो पर सवाल उठाए जा रहे हैं। सलमान को सिगरेट पीते हुए शो की होस्टिंग करते हुए देखा, जिसके बाद से एक्टर सोशल मीडिया पर छा गए हैं।

फोटोज हुए वायरल

रियलिटी शो के सेट से सलमान की कुछ फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें सलमान वीकेंड का वार होस्ट कर रहे हैं और उनके साथ में सिगरेट हैं। एक्टर ऑन कैमरा सिगरेट पीते दिख रहे हैं। एक्टर ने फॉर्मल कपड़े पहने हैं और वो शो के कंटेस्टेंट से बात कर रहे हैं। फोटोज सामने आने के बाद चारों तरफ सलमान खान की आलोचना हो रही है। यूजर्स का कहना है कि बीते हफ्ते किस करके शो की टीआरपी लेने की कोशिश की थी, और अब सलमान के लिए शो को टॉप पर ले जाने की कोशिश की जा रही हैं। हालांकि कुछ यूजर्स को तो यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनके फेवरेट एक्टर सलमान खान सिगरेट पी सकते हैं।


यूजर्स को नहीं हो रहा सलमान की हरकत पर यकीन

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- मैंने इसे अब देखा और मैंने इसे दो बार दोहराया और इसकी पुष्टि हो गई है।एक्टर की ऐसी साइड दिखाने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। एक अन्य ने लिखा- सलमान खान से तो जंगल के हिरण भी डरते हैं, सिगरेट क्या चीज है। एक अन्य यूजर ने लिखा- सलमान खान को लगा होगा कि सीन एडिटिंग के दौरान हटा जाएगा,लेकिन एडिटर ने धोखा दे दिया। ऐसे कई तरह के कमेंट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

 

Exit mobile version