नई दिल्ली। टीवी के सबसे बड़े कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस’ का नए सीजन (Bigg Boss 16) की शुरूआत हो चुकी है। 1 अक्टूबर को शो का ग्रैंड प्रीमियर हुआ। हर बार की तरह ही इस बार भी शो को बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान होस्ट करते हुए दिखाई देंगे। इस बार के सीजन में ‘बिग बॉस’ के घर में निम्रत कौर अहलूवालिया, मशहूर यूट्यूबर अब्दू रोजिक, ‘उडारिया’ फेम अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी, राजस्थानी डांसर गोरी नागोरी, ‘उतरन’ की टीना दत्ता से लेकर ‘इमली’ फेम सुंबुल तौकीर जैसे तमाम स्टार्स देखने को मिलेंगे।
हालांकि जिस कंटेस्टेंट की एंट्री ने शो की चर्चा और बढ़ा दी है वो हैं डायरेक्टर साजिद खान…जी हां, साजिद खान का नाम मी टू (Me Too) मूवमेंट में सामने आया था। जिसके बाद से ही वो मुंह छिपाने पर मजबूर थे। चार साल तक घर पर बैठने के बाद अब अचानक से उनका इस तरह के शो में नजर आना सभी के लिए चौंकाने वाला था। अब जब साजिद खान शो में आ चुके हैं तो उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर लोगों को बातें करने का मौका मिल गया है।
शहनाज गिल ने जताया सपोर्ट
सोशल मीडिया पर अपने चुलबुले अंदाज और डाउन टू अर्थ नेचर के लिए जाने-जानी वाली शहनाज गिल का एक वीडियो सामने आया है। एक्ट्रेस का जो वीडियो सामने आया है उसमें शहनाज गिल बिग बॉस में पहुंचे साजिद खान का सपोर्ट करते हुए दिखाई दे रही है। वीडियो में सुना जा सकता है शहनाज कह रही है, “हम लड़ाईयां नहीं देखना चाहते, जैसे आप लोगों को अपनी फिल्मों से अपने अंदाज से हंसाते रहे हो वैसे ही हंसाते रहो।”
Bigg Boss 16 में शामिल हुए साजिद खान के लिए शहनाज गिल ने भेजा वीडियो मैसेज, देखिए वीडियो#BiggBoss16 #साजिदखान #sajidkhan #shahnaz pic.twitter.com/MbF1kd3oRw
— Ritika Arya (@RitikaArya16) October 2, 2022
इसके आगे शहनाज, साजिद खान के लिए अपना सपोर्ट जताते हुए कहती हैं, “मैरा सपोर्ट आपके साथ हैं रॉक इट ब्रदर”। अब सोशल मीडिया पर शहनाज गिल का ये वीडियो चर्चा में बना हुआ है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #SajidKhan और #shahnaz भी ट्रेंड कर रहा है।
#ShehnaazGill supporting him just because he offered her a film .
Shame On her #Sajidkhan #BiggBoss16 #Metoo pic.twitter.com/UfcS8XxP2Z— AWESOME ACCOUNT (@mgspvt) October 1, 2022
Just for sake of creating network in Bollywood, #ShehnaazGill became #SajidKhan sister…?
And she as well supported a molester for a movie. Ewww. #AsimRiaz is right! He is the real #SidharthShukla Friend!#Bb16 . #BigBoss16
— Abhishek Mishra (@abtweet19) October 2, 2022