News Room Post

Shahrukh Khan: वडोदरा भगदड़ मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शाहरुख खान को लेकर दिया ये बड़ा फैसला, कांग्रेस नेता ने की थी शिकायत

आज से पांच साल पहले 2017 में शाहरुख खान अपनी फिल्म रईस का प्रमोशन करने के लिए वडोदरा पहुंचे थे, जहां लाखों की तादाद में लोग महज उनकी एक झलक पाने के लिए तरस रहे थे। वहीं, अभिनेता भी अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान इतनी बड़ी भीड़ देखकर आत्ममुग्ध हो गए।

नई दिल्ली। अभिनेता शाहरुख खान को सुप्रीम कोर्ट से वडोदरा भगदड़ मामले में बड़ी राहत मिली है। दरअसल, 2017 में गुजरात हाईकोर्ट ने उक्त मामले में अभिनेता पर आपराधिक मामला दर्ज करने से साफ इनकार कर दिया था। जिसके बाद वादी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन, अब सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात हाईकोर्ट द्वारा दिए गए फैसले को सही ठहराते हुए अभिनेता के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने से साफ इनकार कर दिया है, जिससे शाहरुख को बड़ी राहत मिल गई है। बता दें कि कोर्ट के इस फैसले के बाद अभिनेता के प्रशंसकों के बीच खुशी की लहर है। सोशल मीडिया पर कोर्ट के इस फैसले का शाहरुख के प्रशंसकों द्वारा तहे दिल से स्वागत किया जा रहा है, लेकिन बतौर पाठक आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। लेकिन, आइए उससे पहले ये जान लेते हैं कि आखिर वो माजरा क्या है, जिसमें अभिनेता को बड़ी राहत मिली है।

जानें पूरा माजरा

दरअसल, आज से पांच साल पहले 2017 में शाहरुख खान अपनी फिल्म रईस का प्रमोशन करने के लिए वडोदरा पहुंचे थे, जहां लाखों की तादाद में लोग महज उनकी एक झलक पाने के लिए तरस रहे थे। वहीं, अभिनेता भी अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान इतनी बड़ी भीड़ देखकर आत्ममुग्ध हो गए। लिहाजा उन्होंने उत्साह में आकर अपनी टीशर्ट उछाल दी जिसे पकड़ने के लिए कथित रूप से लोगों में होड़ मच गई और होड़ कब भगदड़ बनी और यह भगदड़ कब लोगों की जान लेने पर उतारू हो गई। किसी को कुछ पता ही नहीं लगा। बता दें कि वडोदरा में हुई भगदड़ की जद में आकर एक शख्स की मौत हो गई तो कई घायल हो गए।

कांग्रेस नेता ने की थी शिकायत

बता दें कि कांग्रेस नेता जितेंद्र सोलंकी ने शाहरुख खान के खिलाफ स्थानीय अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद मामले की विधिवत सुनवाई भी हुई थी, लेकिन गुजरात हाईकोर्ट ने अभिनेता के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने से साफ इनकार कर दिया था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया तो वहां से भी शाहरुख को बड़ी राहत मिल गई है। बहरहाल, अब आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version