News Room Post

Shahrukh Khan in Katra: सच्ची है शाहरुख खान की माता वैष्णो के प्रति भक्ति, डंकी को सुपरहिट कराने के लिए लिया मां अंबे का आशीर्वाद

Shahrukh Khan in Katra: एक्टर की फिल्म डंकी रिलीज होने वाली है और एक बार अपनी परंपरा को निभाते हुए शाहरुख खान माता-रानी के दर्शन करने के लिए कटरा पहुंचे । बता दें कि  डंकी 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और उसके अगले दिन प्रभास की फिल्म सालार भी रिलीज होगी।

1. माता रानी की भक्ति में डूबे शाहरुख खान
2. बार-बार शाहरुख को बुला रहीं वैष्णो मां

नई दिल्ली। कहते हैं कि माता रानी जिसे बुलाती है…वही उनके दर्शन के लिए आ सकता है। जब तक मां का बुलावा नहीं आता है, तब कर उनके दर्शन कर पाना नामुमकिन हैं लेकिन लगता है कि माता रानी की कृपा और शाहरुख की भक्ति दोनों की बार-बार शाहरुख खान को कटरा यानी वैष्णो देवी खींच लाती है। एक बार फिर शाहरुख खान को डंकी के रिलीज से पहले जम्मू कश्मीर के कटरा में माता-रानी के दर्शन के लिए जाते देखा गया है। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर दर्शन के लिए कब पहुंचे हैं।

चेहरा ढक कर पहुंचे शाहरुख खान

मीडिया एजेंसी पीटीआई ने शाहरुख खान का एक वीडियो शेयर किया है,जिसमें शाहरुख खान काली हुडी पहने दर्शन के लिए पैदल जा रहे हैं। एक्टर ने अपने चेहरे को पूरी तरह से ढक रखा है और सुरक्षा का कड़ा पहरा उनके चारों ओर है। वीडियो में एक्टर को पहचान पाना बेहद मुश्किल हो रहा है।

बता दें कि ये पहली बार नहीं है। एक्टर साल में तीसरी बार मां वैष्णो के दरबार पहुंचे हैं। सबसे पहले वो पठान के रिलीज से पहले कटरा दर्शन करने पहुंचे थे और माता रानी के आशीर्वाद की वजह से ही फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी, जिसके बाद वो जवान से पहले कटरा दर्शन करने पहुंचे थे। जवान ने भी बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे।

21 दिसंबर को रिलीज होगी डंकी

अब एक्टर की फिल्म डंकी रिलीज होने वाली है और एक बार अपनी परंपरा को निभाते हुए शाहरुख खान माता-रानी के दर्शन करने के लिए कटरा पहुंचे । बता दें कि  डंकी 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और उसके अगले दिन प्रभास की फिल्म सालार भी रिलीज होगी। 21 और 22 दिसंबर का फिल्मी शुक्रवार-शनिवार बेहद खास होने वाला है क्योंकि एक दिन के अंतर के साथ दो बड़े बजट वाली फिल्मों के साथ-साथ बड़े स्टार्स की फिल्म भी रिलीज है। अब देखना होगा कि दोनों में कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।

Exit mobile version