
1. माता रानी की भक्ति में डूबे शाहरुख खान
2. बार-बार शाहरुख को बुला रहीं वैष्णो मां
नई दिल्ली। कहते हैं कि माता रानी जिसे बुलाती है…वही उनके दर्शन के लिए आ सकता है। जब तक मां का बुलावा नहीं आता है, तब कर उनके दर्शन कर पाना नामुमकिन हैं लेकिन लगता है कि माता रानी की कृपा और शाहरुख की भक्ति दोनों की बार-बार शाहरुख खान को कटरा यानी वैष्णो देवी खींच लाती है। एक बार फिर शाहरुख खान को डंकी के रिलीज से पहले जम्मू कश्मीर के कटरा में माता-रानी के दर्शन के लिए जाते देखा गया है। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर दर्शन के लिए कब पहुंचे हैं।
VIDEO | Bollywood actor @iamsrk visited Mata Vaishno Devi shrine earlier today. pic.twitter.com/HbjW0YczUC
— Press Trust of India (@PTI_News) December 12, 2023
चेहरा ढक कर पहुंचे शाहरुख खान
मीडिया एजेंसी पीटीआई ने शाहरुख खान का एक वीडियो शेयर किया है,जिसमें शाहरुख खान काली हुडी पहने दर्शन के लिए पैदल जा रहे हैं। एक्टर ने अपने चेहरे को पूरी तरह से ढक रखा है और सुरक्षा का कड़ा पहरा उनके चारों ओर है। वीडियो में एक्टर को पहचान पाना बेहद मुश्किल हो रहा है।
View this post on Instagram
बता दें कि ये पहली बार नहीं है। एक्टर साल में तीसरी बार मां वैष्णो के दरबार पहुंचे हैं। सबसे पहले वो पठान के रिलीज से पहले कटरा दर्शन करने पहुंचे थे और माता रानी के आशीर्वाद की वजह से ही फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी, जिसके बाद वो जवान से पहले कटरा दर्शन करने पहुंचे थे। जवान ने भी बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे।
View this post on Instagram
21 दिसंबर को रिलीज होगी डंकी
अब एक्टर की फिल्म डंकी रिलीज होने वाली है और एक बार अपनी परंपरा को निभाते हुए शाहरुख खान माता-रानी के दर्शन करने के लिए कटरा पहुंचे । बता दें कि डंकी 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और उसके अगले दिन प्रभास की फिल्म सालार भी रिलीज होगी। 21 और 22 दिसंबर का फिल्मी शुक्रवार-शनिवार बेहद खास होने वाला है क्योंकि एक दिन के अंतर के साथ दो बड़े बजट वाली फिल्मों के साथ-साथ बड़े स्टार्स की फिल्म भी रिलीज है। अब देखना होगा कि दोनों में कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।