News Room Post

#ShehnaazGill: शहनाज गिल और गुरु रंधावा का गाना हुआ आउट, दोनों की ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री देख आप हो जाएंगे इनके फैन

#ShehnaazGill: इससे पहले शहनाज की एक वीडियो गुरु रंधावा के साथ बहुत वायरल हुई थी जिसमें गुरु उनके पैर ढ़कते दिखे और एक्ट्रेस उसे हटाती दिखीं उनके इस क्यूट मूमेंट को सबने काफी पसंद किया। वहीं अब एक्ट्रेस का गाना रिलीज हो चुका हैं जिसका दर्शकों को काफी टाइम से इंतजार था। इस गाने का व्यू काफी बेहतरीन हैं।

नई दिल्ली। शहनाज गिल इन दिनों काफी सुर्खियां बटोरती हैं फिर चाहे अपने आउटफिट को लेकर हो या फिर अपनी किसी क्यूट हरकत की वदह से हो। इन दिनों शहनाज अपने सॉन्ग की शूटिंग में काफी बिजी थी। इससे पहले शहनाज की एक वीडियो गुरु रंधावा के साथ बहुत वायरल हुई थी जिसमें गुरु उनके पैर ढ़कते दिखे और एक्ट्रेस उसे हटाती दिखीं उनके इस क्यूट मूमेंट को सबने काफी पसंद किया। वहीं अब एक्ट्रेस का गाना रिलीज हो चुका हैं जिसका दर्शकों को काफी टाइम से इंतजार था। इस गाने का व्यू काफी बेहतरीन हैं।

‘मून राइज’ गाना हुआ आउट

दरअसल, शहनाज और गुरु रंधावा का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग ‘मून राइज’ आज रिलीज हुआ, जिसे दर्शक काफी प्यार दे रहे हैं। वहीं इस गाने की बात करें तो इस गाने में शहनाज का लुक आपको उनका दीवाना बना देगा। यह गाना रिलीज होने के कुछ ही देर बाद से ही दर्शकों के दिल में बस गया इसमें शहनाज और गुरु की जोड़ी काफी परफेक्ट लग रही हैं। इस एलबम मैन ऑफ द मून के रिलीज होने के बाद से ही लोग इस गाने की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री से आपको प्यार हो जाएगा।

गाने को गुरु ने लिखा

वहीं शहनाज के आउटफिट की बात करें तो शहनाज रेड कलर के स्लिट गाउन में दिखाई दी साथ वह एक पिंक कलर के फ्रॉक में भी दिख रही हैं जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही हैं वहीं गुरु की बात करें तो गुरु रंधावा ग्रे और पिंक कलर के शूट में दिखाई दे रहे हैं जिसमें वह बेहद हैंडसम लग रहे हैं। वहीं गाने के लोकेशन की बात करें तो इस गाने को काफी बेहतरीन लोकेशन में शूट किया गया हैं। इस गाने को गुरु ने खुद ही लिखा और गाया हैं।

Exit mobile version