
नई दिल्ली। शहनाज गिल इन दिनों काफी सुर्खियां बटोरती हैं फिर चाहे अपने आउटफिट को लेकर हो या फिर अपनी किसी क्यूट हरकत की वदह से हो। इन दिनों शहनाज अपने सॉन्ग की शूटिंग में काफी बिजी थी। इससे पहले शहनाज की एक वीडियो गुरु रंधावा के साथ बहुत वायरल हुई थी जिसमें गुरु उनके पैर ढ़कते दिखे और एक्ट्रेस उसे हटाती दिखीं उनके इस क्यूट मूमेंट को सबने काफी पसंद किया। वहीं अब एक्ट्रेस का गाना रिलीज हो चुका हैं जिसका दर्शकों को काफी टाइम से इंतजार था। इस गाने का व्यू काफी बेहतरीन हैं।
The wait is over! Dive into the melodious tunes of #GuruRandhawa and #ShehnaazGill starrer #MoonRise from #ManOfTheMoon! Song out now!https://t.co/JOseVmNA98#tseries @TSeries #BhushanKumar @GuruOfficial @ishehnaaz_gill @sanjoyd @directorgifty pic.twitter.com/loh5JitmLI
— SpotboyE (@Spotboye) January 10, 2023
‘मून राइज’ गाना हुआ आउट
दरअसल, शहनाज और गुरु रंधावा का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग ‘मून राइज’ आज रिलीज हुआ, जिसे दर्शक काफी प्यार दे रहे हैं। वहीं इस गाने की बात करें तो इस गाने में शहनाज का लुक आपको उनका दीवाना बना देगा। यह गाना रिलीज होने के कुछ ही देर बाद से ही दर्शकों के दिल में बस गया इसमें शहनाज और गुरु की जोड़ी काफी परफेक्ट लग रही हैं। इस एलबम मैन ऑफ द मून के रिलीज होने के बाद से ही लोग इस गाने की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री से आपको प्यार हो जाएगा।
They served?❤️#ShehnaazGill #MoonRise #GuruRandhawa pic.twitter.com/oTxFezNPxe
— garima (@badanpesitaree) January 10, 2023
गाने को गुरु ने लिखा
वहीं शहनाज के आउटफिट की बात करें तो शहनाज रेड कलर के स्लिट गाउन में दिखाई दी साथ वह एक पिंक कलर के फ्रॉक में भी दिख रही हैं जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही हैं वहीं गुरु की बात करें तो गुरु रंधावा ग्रे और पिंक कलर के शूट में दिखाई दे रहे हैं जिसमें वह बेहद हैंडसम लग रहे हैं। वहीं गाने के लोकेशन की बात करें तो इस गाने को काफी बेहतरीन लोकेशन में शूट किया गया हैं। इस गाने को गुरु ने खुद ही लिखा और गाया हैं।
The moon has finally risen! #GuruRandhawa’s #MoonRise from #ManOfTheMoon featuring himself with #ShehnaazGill is out now. Tune in! pic.twitter.com/XF9TAs2KqZ
— Bollywood Buzz (@BollyTellyBuzz) January 10, 2023
THEY ARE SO ADORABLE! MY HEART ???✨ #ShehnaazGill #GuruRandhawa >3 pic.twitter.com/KLS0yWMB22
— Shivvv ✨? (@Stan4Foreverr) January 10, 2023