News Room Post

Shehzada Twitter Review: बॉलीवुड को मिला नया सुपरस्टार एक्शन हीरो “शहजादा”, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ

नई दिल्ली। बी टाउन के कूलस्ट एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में कार्तिक के अलावा कृति सेनन भी हैं। कार्तिक और कृति की जोड़ी पर्दे पर पहले से ही सुपरहिट रही है। दोनों को एक साथ फिल्म लुकाछिपी में देखा गया, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट गई थी। अब दोनों की दूसरी एक साथ की गई फिल्म आज पर्दे पर दस्तक दे चुकी है। एक्टर बुर्ज खलीफा से लेकर देश के कोने-कोने में फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है, तो चलिए जानते हैं कि सोशल मीडिया पर एक्टर की फिल्म को क्या रिस्पांस मिल रहा है।

छा गई कार्तिक-कृति की शहजादा

कार्तिक-कृति की फिल्म शहजादा को 3-4 स्टार के रिव्यू दिए गए हैं। फिल्म फुल्ली फैमिली एंटरटेन फिल्म है, जो लोगों के भा रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म को लेकर बेहतरीन रिस्पांस दे रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि फिल्म में कार्तिक की डायलॉग डिलीवरी बेहतरीन है और परेश रावल ने भी फिल्म में बेहतरीन काम किया है। कुछ ज़बरदस्त सीन, लेकिन कॉमेडी और डायलॉग्स ने लोगों को एंटरटेन करने  का काम किया है।

 

 

 

फैंस से मिल रहा बेहतर रिस्पांस

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बंटू और समारा को #शहजादा के लिए शुभकामनाएं। @kritisanon और @TheAaryanKartik, आप दोनों ने मनोरंजन और मस्ती के साथ फुल पॉपकॉर्न डिलीवर किया है। एक अन्य यूजर ने फनी वीडियो शेयर करते हुए लिखा- घर पर बैठे कार्तिक आर्यन और कृति सनोन फैनडम का हाल। एक यूजर ने लिखा- यह कहना सही होगा कि हमारे पास बॉलीवुड में एक नया एक्शन सुपरस्टार शहजादा कार्तिक आर्यन है।

 

 

गौरतलब है कि आज कार्तिक की शहजादा को टक्कर देने के लिए शाहरुख की पठान के टिकट कम कर दिए गए हैं। कहा जा रहा है कि पठान कार्तिक की शहजादा की कमाई पर असर डाल सकती हैं। खैर ये तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आने के बाद ही पता चलेगा।

 

Exit mobile version