नई दिल्ली। बी टाउन के कूलस्ट एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में कार्तिक के अलावा कृति सेनन भी हैं। कार्तिक और कृति की जोड़ी पर्दे पर पहले से ही सुपरहिट रही है। दोनों को एक साथ फिल्म लुकाछिपी में देखा गया, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट गई थी। अब दोनों की दूसरी एक साथ की गई फिल्म आज पर्दे पर दस्तक दे चुकी है। एक्टर बुर्ज खलीफा से लेकर देश के कोने-कोने में फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है, तो चलिए जानते हैं कि सोशल मीडिया पर एक्टर की फिल्म को क्या रिस्पांस मिल रहा है।
छा गई कार्तिक-कृति की शहजादा
कार्तिक-कृति की फिल्म शहजादा को 3-4 स्टार के रिव्यू दिए गए हैं। फिल्म फुल्ली फैमिली एंटरटेन फिल्म है, जो लोगों के भा रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म को लेकर बेहतरीन रिस्पांस दे रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि फिल्म में कार्तिक की डायलॉग डिलीवरी बेहतरीन है और परेश रावल ने भी फिल्म में बेहतरीन काम किया है। कुछ ज़बरदस्त सीन, लेकिन कॉमेडी और डायलॉग्स ने लोगों को एंटरटेन करने का काम किया है।
#ShehzadaReview: 1st Half – Paisa Vasool, 80s melodrama, 90s swagger, @TheAaryanKartik–@kritisanon recreate #Govinda–#KarismaKapoor chemistry from David Dhawan action-dramedys. #KartikAaryan #KritiSanon #Shehzada
— Anurag Singh Bohra (@AnuragfromKashi) February 17, 2023
Bollywood’s #Shehzada is here to make the magic happen! All the very best @TheAaryanKartik @kritisanon and the entire team for #Shehzada!
@mkoirala @RonitBoseRoy @SirPareshRawal pic.twitter.com/kOExt8qz5v
— Anand Pandit (@anandpandit63) February 17, 2023
It will be perfect to say, We have a new Action Superstar in Bollywood. The Shehzada Kartik Aaryan ⭐#KartikAaryan #Shehzada pic.twitter.com/YlLoA1utYy
— Tush (@kartiktush) February 17, 2023
आज शुक्रवार …पूरा हो रहा शहजादा पर इंतजार#Shehzada #kartikaaryan #kritisanon pic.twitter.com/QiGHxPLgkM
— Amit Karn (@amitkarn99) February 17, 2023
⭐⭐⭐✨#KartikAaryan‘s unique screen presence and impressive dialogue delivery stole the show. #PareshRawal also delivered a great performance, and #KritiSanon looked stunning. Few forced scenes, but comedy and dialogues worked well. pic.twitter.com/V3LoRVetjD
— Abhay Shukla (@_abhayshukla) February 17, 2023
फैंस से मिल रहा बेहतर रिस्पांस
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बंटू और समारा को #शहजादा के लिए शुभकामनाएं। @kritisanon और @TheAaryanKartik, आप दोनों ने मनोरंजन और मस्ती के साथ फुल पॉपकॉर्न डिलीवर किया है। एक अन्य यूजर ने फनी वीडियो शेयर करते हुए लिखा- घर पर बैठे कार्तिक आर्यन और कृति सनोन फैनडम का हाल। एक यूजर ने लिखा- यह कहना सही होगा कि हमारे पास बॉलीवुड में एक नया एक्शन सुपरस्टार शहजादा कार्तिक आर्यन है।
Visual representation of Kartik Aaryan and Kriti Sanon Fandom sitting at home and reading reviews of Shehzada ?❤️#KartikAaryan #KritiSanon #Shehzadapic.twitter.com/3d7LOtUYSI
— Tush (@kartiktush) February 17, 2023
Best wishes to Bantu & Samara for #Shehzada ?⭐?@kritisanon @TheAaryanKartik You both have deliver full popcorn with entertainment and Masti.??#KritiSanon pic.twitter.com/hHEl2lBSr6
— Jay Patel (@VotesToCongress) February 17, 2023
Today young super star @TheAaryanKartik film #SHEHZADA is releasing. All the critics have given 4 and 5* to this film. Means it’s a superb film. So go and watch it in the theatre near you.
— KRK (@kamaalrkhan) February 17, 2023
गौरतलब है कि आज कार्तिक की शहजादा को टक्कर देने के लिए शाहरुख की पठान के टिकट कम कर दिए गए हैं। कहा जा रहा है कि पठान कार्तिक की शहजादा की कमाई पर असर डाल सकती हैं। खैर ये तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आने के बाद ही पता चलेगा।