News Room Post

Anurag Kashyap: तो इस वजह से विक्की कौशल और नवाजुद्दीन संग फिल्म नहीं बनाते अनुराग कश्यप!, बोले- ‘मुझे गिल्ट महसूस होगा…’, 

Anurag Kashyap

नई दिल्ली। अनुराग कश्यप बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर हैं। इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हड्डी’ को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आने वाले हैं। फिल्म को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है। खासकर उस वक्त से जब फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हुआ था। इस पोस्टर में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी महिला की वेशभूषा में नजर आ रहे थे। अक्षत अजय शर्मा द्वारा निर्देशित ये फिल्म 7 सितंबर को ZEE5 पर रिलीज होने जा रही है लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने जूम एंटरटेनमेंट के साथ बातचीत की। इस इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने एक बड़ा बयान दिया और कहा कि उन्हें अब विक्की कौशल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकारों को अप्रोच करने में शर्मिंदगी महसूस होती है। तो चलिए जानते हैं आखिर अनुराग कश्यप ने ऐसा क्यों कहा…

बता दें कि बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर हैं जिन्हें अनुराग कश्यप ने फर्श से अर्श तक पहुंचाने का काम किया। बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी ऐसे ही कलाकार हैं जिन्हें अनुराग कश्यप की फिल्मों से फेम मिला। हालांकि अब अनुराग कश्यप का ये कहना है कि वो आखिर क्यों विक्की कौशल और नवाजुद्दीन संग फिल्में नहीं बनाते हैं।

अनुराग कश्यप ने बताई वजह 

जूम एंटरटेनमेंट के साथ इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने कहा कि उन्हें विक्की कौशल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे एक्टरों को फिल्म के लिए अप्रोच करने में शर्मिंदगी महसूस होती होती है। वो जानते हैं कि इन एक्टरों की फीस उनकी फिल्मों के बजट से ज्यादा होती है। आगे अनुराग कश्यप कहते हैं कि वो जानते हैं कि ये दोनों (विक्की कौशल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी) ही कलाकार उनके कहने पर आज भी फ्री में काम करने को तैयार रहते हैं लेकिन मैं अगर उनके इस व्यवहार का फायदा उठाता हूं तो ये मेरे लिए बोझ होगा, मुझे गिल्ट महसूस होगा।

आपको बता दें कि अनुराग कश्यप बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर कहे जाते हैं। अनुराग कश्यप ने ही विक्की कौशल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी को फेम दिलाया था। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में अभिनय के कारण नवाजुद्दीन सिद्दीकी चर्चा में आए थे। तो वहीं, अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मसान’ करके ही विक्की कौशल नेशनल फेम बने थे।

Exit mobile version