नई दिल्ली। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बॉलीवुड के सफल एक्टरों की लिस्ट में टॉप पर हैं। अपने फिल्मी करियर में एक्टर ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। जब भी सिनेमाघरों में शाहरुख खान की कोई फिल्म रिलीज होने वाली होती है तो पहले से ही ये बात पक्की हो जाती है कि फिल्म कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड बनाएगी। यही वजह है कि एक्टर के चाहने वाले भी करोड़ों में हैं। शाहरुख खान के चाहने वालों की बात करें तो सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में हैं। जब भी एक्टर से जुड़ी कोई खबर सामने आती है तो उसकी चर्चा दुनियाभर में छा जाती है। बीते दिन भी एक्टर को लेकर एक जानकारी सामने आई थी। कहा गया कि एक्टर फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी नाक में चोट लगी जिसके कारण उनकी सर्जरी भी की गई।
एक्टर (शाहरुख खान) को लेकर सामने आई इस खबर के बाद तो उनके फैंस को मानों बड़ा झटका ही लग गया था। एक के बाद एक सोशल मीडिया पर यूजर्स अपने किंग खान के लिए बेहतर सेहत की दुआ मांगने लगे। कुछ ही समय में शाहरुख खान का नाम ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। हर कोई यही चाह रहा था कि एक्टर जल्द स्वस्थ हो जाएं। हालांकि अब जो खबर एक्टर शाहरुख खान को लेकर सामने आ रही है वो आपको थोड़ा हैरान कर देगी।
As #shahrukhkhan trended on Twitter and his fans wished the actor a speedy recovery through the day, a source close to the actor told PTI, “It’s false news”. pic.twitter.com/vlTqygdYV2
— Press Trust of India (@PTI_News) July 4, 2023
शाहरुख खान को लेकर कही जा रही ये बात
दरअसल, Press Trust of India ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर लिखा है कि, “शाहरुख खान के चोटिल होने की खबर झूठी थी। खुद इस बात की जानकारी पीटीआई को अभिनेता के एक करीबी सूत्र ने दी है”। अब इस तरह से देखा जाए तो पीटीआई ने ये साफ कह दिया है कि एक्टर को लेकर बीते दिन जो खबर आई थी कि वो शूटिंग के दौरान लॉस एंजेलिस में घायल हुए हैं वो झूठी थी।
वायरल हुआ शाहरुख खान का वीडियो
इधर सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख खान फिल्म की शूटिंग पूरी कर मुंबई लौटते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में एक्टर अपनी ब्लू हुडी पहने दिखे। इस दौरान एक्टर हमेशा की तरफ कूल और हैंडसम दिखे। यहां ध्यान देने वाली बात ये रही कि वायरल हो रहे वीडियो में एक्टर की नाक पर न तो चोट का कोई निशान दिखा और न ही पट्टी। अब ऐसे में चर्चा तेज है कि क्या शाहरुख खान के चोट की खबर सच्ची थी या झूठी। खैर न्यूजरूम पोस्ट एक्टर की चोट को लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं करता है। अब देखना होगा कि कब खुद एक्टर की तरफ से इसे लेकर कोई जानकारी दी जाती है।