News Room Post

Vikrant Rona Teaser Video: साउथ फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ की रिलीज डेट का ऐलान, भाईजान ने लॉन्च किया टीजर वीडियो

Vikrant Rona Teaser Video: 'विक्रांत रोणा' का हिंदी, तेलुगु, मलयालम और तमिल भाषाओं में टीज़र लॉन्च कराया गया है। 3डी फैंटेसी एक्शन एडवेंचर के इस शानदार टीजर में बादशाह किच्चा सुदीप 'विक्रांत रोणा' उर्फ 'द लॉर्ड ऑफ़ द डार्क' के रूप में नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली। कन्नड़ फिल्मों के बादशाह किच्चा सुदीप की नई फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ (Vikrant Rona) के रिलीज की तारीख का ऐलान हो चुका है। फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म का एक धमाकेदार टीजर वीडियो जारी किया और उसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया। किच्चा सुदीप की इस फिल्म अपकमिंग पैन-इंडिया मेगा वेंचर ‘विक्रांत रोणा’ का टीजर सलमान खान ने भी शेयर किया। इसके साथ ही वो दोस्त किच्चा सुदीप को शुभकामनाएं देते भी नजर आए।

देश भर में 28 जुलाई को रिलीज होने वाली ‘विक्रांत रोणा’ का हिंदी, तेलुगु, मलयालम और तमिल भाषाओं में टीज़र लॉन्च कराया गया है। 3डी फैंटेसी एक्शन एडवेंचर के इस शानदार टीजर में बादशाह किच्चा सुदीप ‘विक्रांत रोणा’ उर्फ ‘द लॉर्ड ऑफ़ द डार्क’ के रूप में नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से वो दुश्मनों के दिलों में डर पैदा करते हैं। जारी किए गए टीजर वीडियो में किच्चा सुदीप बड़े पर्दे पर विक्रांत रोणा के रूप में एंटी-हीरोइक एंट्री करते नजर आ रहे हैं।

केवल सुपरस्टार सलमान खान ने ही नहीं बल्कि, चिरंजीवी, मोहनलाल और सिम्बु समेत तमाम बड़े दिग्गजों ने इस टीजर का वीडियो शेयर किया। यहां तक पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी इसे शेयर किया।  इससे पता चलता है कि इस फिल्म को काफी बड़े लेवल पर प्रमोट किया जा रहा है। टीजर के आने के बाद से सुदीप के फैन्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी सहित पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

बता दें, इस फिल्म में किच्चा सुदीपा, जैकलीन फर्नांडीज, निरुप भंडारी और नीता अशोक मुख्य किरदार में नजर आएंगे। जी स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत ‘विक्रांत रोना’ को जैक मंजूनाथ ने अपने प्रोडक्शन शालिनी आर्ट्स के तहत बनाया है। ये फिल्म इनवेनियो ओरिजिन्स के अलंकार पांडियन द्वारा सह-निर्मित है। ‘विक्रांत रोणा’ को अनूप भंडारी ने डायरेक्ट किया है।

Exit mobile version