
नई दिल्ली। कन्नड़ फिल्मों के बादशाह किच्चा सुदीप की नई फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ (Vikrant Rona) के रिलीज की तारीख का ऐलान हो चुका है। फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म का एक धमाकेदार टीजर वीडियो जारी किया और उसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया। किच्चा सुदीप की इस फिल्म अपकमिंग पैन-इंडिया मेगा वेंचर ‘विक्रांत रोणा’ का टीजर सलमान खान ने भी शेयर किया। इसके साथ ही वो दोस्त किच्चा सुदीप को शुभकामनाएं देते भी नजर आए।
देश भर में 28 जुलाई को रिलीज होने वाली ‘विक्रांत रोणा’ का हिंदी, तेलुगु, मलयालम और तमिल भाषाओं में टीज़र लॉन्च कराया गया है। 3डी फैंटेसी एक्शन एडवेंचर के इस शानदार टीजर में बादशाह किच्चा सुदीप ‘विक्रांत रोणा’ उर्फ ‘द लॉर्ड ऑफ़ द डार्क’ के रूप में नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से वो दुश्मनों के दिलों में डर पैदा करते हैं। जारी किए गए टीजर वीडियो में किच्चा सुदीप बड़े पर्दे पर विक्रांत रोणा के रूप में एंटी-हीरोइक एंट्री करते नजर आ रहे हैं।
The world will witness the glory of #VikrantRona in 3D on July 28, 2022. Looks out of the world @KicchaSudeep wishing the best to the team. @anupsbhandari @nirupbhandari @neethaofficial @Asli_Jacqueline @JackManjunath @shaliniartss @ZeeStudios_ #VikrantRonaJuly28 pic.twitter.com/iynHfH9S6B
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 2, 2022
केवल सुपरस्टार सलमान खान ने ही नहीं बल्कि, चिरंजीवी, मोहनलाल और सिम्बु समेत तमाम बड़े दिग्गजों ने इस टीजर का वीडियो शेयर किया। यहां तक पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी इसे शेयर किया। इससे पता चलता है कि इस फिल्म को काफी बड़े लेवल पर प्रमोट किया जा रहा है। टीजर के आने के बाद से सुदीप के फैन्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी सहित पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
Blockbuster aa raha hai.
Wah #VikrantRona Wah ! It doesn’t get bigger than this, Get ready to be vowed by my friend @KicchaSudeep and his amazing charisma. #VikrantRonaJuly28 in Cinemas worldwide in 3D. https://t.co/xbuIlK3mQk— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 2, 2022
बता दें, इस फिल्म में किच्चा सुदीपा, जैकलीन फर्नांडीज, निरुप भंडारी और नीता अशोक मुख्य किरदार में नजर आएंगे। जी स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत ‘विक्रांत रोना’ को जैक मंजूनाथ ने अपने प्रोडक्शन शालिनी आर्ट्स के तहत बनाया है। ये फिल्म इनवेनियो ओरिजिन्स के अलंकार पांडियन द्वारा सह-निर्मित है। ‘विक्रांत रोणा’ को अनूप भंडारी ने डायरेक्ट किया है।
The universe of Vikrant Rona gets bigger and bigger! Super Pumped to show you the release date teaser.
The Devil’s Arrival on July 28th, 2022 in cinemas worldwide in 3D #VikrantRonaJuly28 @anupsbhandari @nirupbhandari @neethaofficial @shaliniartss @ZeeStudios_ #VikrantRona pic.twitter.com/knOMHbTopt
— Jacqueline Fernandez (@Asli_Jacqueline) April 2, 2022