News Room Post

Critics Choice Awards 2023: एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने फिर मचाया धमाल, अब इन दो अवॉर्ड को किया अपने नाम

rrr 2

नई दिल्ली। डायरेक्टर एसएस राजामौली (S. S. Rajamouli) की फिल्म “RRR” का जलवा लगातार देखने को मिल रहा है। ये फिल्म पिछले साल 24 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से ही फिल्म ने सिनेमाघरों में अपना कब्जा जमा लिया था। फिल्म के ग्राफिक्स, एक्शन और इसमें नजर आए एक्टरों की शानदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जीता था। रिलीज के काफी समय तक सिनेमाघर हाउसफुल नजर आए थे। राम चरण, एन० टी० रामा राव जूनियर, अजय देवगन, आलिया भट्ट जैसे सुपरस्टार्स से भरी ये फिल्म एक के बाद एक अवार्ड भी अपने नाम कर रही है।

बीते दिनों ही एसएस राजामौली (S. S. Rajamouli) की इस फिल्म “RRR” के गाने “नाटू नाटू” को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स (#GoldenGlobes2023) में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड हासिल हुआ था कि अब एक बार फिर इस फिल्म RRR ने भारत का नाम रौशन किया है।

कैलिफोर्निया के बवर्ली हिल्स स्थित बवर्ली हिल्टन में जारी गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का 80 वें संस्करण में फिल्म के गाने “नाटू नाटू” को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड हासिल होने के बाद से ही भारत का सिर गर्व से ऊंचा हो गया था। वहीं, अब इस फिल्म को 28वें क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स (Critics Choice Awards 2023) में भी दो अवॉर्ड हासिल अपने नाम किए हैं।


अब RRR को मिले ये दो अवार्ड

28वें क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स में दिग्गज फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित और राम चरण-जूनियर एनटीआर द्वारा अभिनीत फिल्म ‘आरआरआर’ को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड मिला है। इसके अलावा फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ ने ‘बेस्ट सॉन्ग’ क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड जीता है।

Exit mobile version