नई दिल्ली। दशहरे के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर इस साल तीन बड़ी फिल्मों ने दस्तक दी, जिनमें बॉलीवुड और साउथ के दिग्गज सितारे नजर आ रहे हैं। 11 अक्टूबर को रिलीज हुई आलिया भट्ट की ‘जिगरा’, राजकुमार राव की ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ और रजनीकांत की ‘वेट्टैयान’ ने थिएटर्स में दर्शकों का ध्यान खींचा है। आइए जानते हैं कि इन तीनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल है।
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत
11 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है। इस फिल्म में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म का बजट लगभग 30 करोड़ रुपए है और अब तक यह फिल्म 16.6 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। फिल्म का प्रदर्शन औसत माना जा रहा है, और यह देखना बाकी है कि आने वाले दिनों में यह कितनी कमाई कर पाती है।
#VickyVidyaKaWohWalaVideo [#VVKWWV] had an ordinary opening weekend, but expectations were higher given the positive feedback to its trailer… It missed the opportunity to capitalize on the #Dussehra holiday [Saturday] and declined on Sunday, which could’ve boosted its numbers.… pic.twitter.com/7X7tX9olay
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 14, 2024
‘जिगरा’ की दमदार शुरुआत लेकिन कलेक्शन में कमी
आलिया भट्ट की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जिगरा’ भी 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। वासन बाला द्वारा निर्देशित इस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में आलिया भट्ट एक एक्शन-पैक्ड भूमिका में नजर आ रही हैं। सैकनिल्क के मुताबिक, इस फिल्म का बजट लगभग 90 करोड़ रुपए है, लेकिन शुरुआती कलेक्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। अब तक यह फिल्म सिर्फ 16.6 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर पाई है। हालांकि, फाइनल कलेक्शन के आंकड़े आना बाकी हैं, और उम्मीद की जा रही है कि फिल्म अपने बजट की भरपाई कर लेगी।
#Jigra has underperformed in its opening weekend… The numbers should’ve been higher, much higher, especially considering that #GangubaiKathiawadi [2022] and #Raazi [2018] – both women-centric films starring #AliaBhatt – opened to significantly stronger numbers.
The issue with… pic.twitter.com/Idq2xBOGhJ
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 14, 2024
रजनीकांत की ‘वेट्टैयान’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाका
रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की जोड़ी वाली फिल्म ‘वेट्टैयान’ 10 अक्टूबर को रिलीज हुई और इसने तीन दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। टीजे ग्नानवेल द्वारा निर्देशित इस फिल्म का बजट लगभग 300 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। फिल्म ने महज तीन दिनों में 104.75 करोड़ रुपए का शानदार बिजनेस किया है, और रजनीकांत के फैंस इस फिल्म में उनके काम को खूब सराह रहे हैं। यह फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और इसके कलेक्शन में और इजाफा होने की उम्मीद है।
B2B Box office Blast from Superstar🔥#Jailer – Surpassed 300Crs in just 4 days#Vettaiyan – 240Crs in just 4 days (Content oriented movie + Heavy Rain on yesterday) pic.twitter.com/nrT0ZhTNyZ
— AmuthaBharathi (@CinemaWithAB) October 14, 2024