News Room Post

महाराष्ट्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका, अब सुशांत मामले की जांच करेगी सीबीआई

नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) आत्महत्या केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (SC) ने अपना फैसला सुना दिया है। फैसले के मुताबिक अब इस मामले की जांच सीबीआई करेगी। बता दें कि लंबे समय से सुशांत का परिवार और उनके फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को बड़ा झटका लगा है। खबरों के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार इस फैसले को चुनौती भी दे सकती है।

लंबे समय से सुशांत का परिवार और उनके फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में दर्ज FIR को सही ठहराया है। साथ ही मुंबई पुलिस को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में जांच नहीं बल्कि सिर्फ पूछताछ की थी।

आपको बता दें कि फैसला आने से पहले बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा था न्याय की उम्मीद जताई थी। उन्होंने कहा था कि पूरा देश आज फैसले का इंतजार कर रहा है। मुझे शुरू से लगता है कि इंसाफ मिलेगा।

सुशांत सिंह राजपूत केस में नया अपडेट सामने आया है। सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की SIT टीम सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुंबई रवाना होगी। अभी फिलहाल सीबीआई की टीम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है।

ईडी ने सुशांत केस में दर्ज किए गए कई बयानों में अस्थिरता पाई है। रिया चक्रवर्ती जिनसे दो बार पूछताछ हुई, उनके भाई शोविक से तीन बार, श्रुति मोदी से दो बार, सिद्धार्थ पिठानी से दो बार ईडी ने पूछताछ की है। अभी तक ईडी ने 13 लोगों के बयान दर्ज किए हैं।

एजेंसी का कहना है कि मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत के मोबाइल फोन और लैपटॉप की जानकारी शेयर नहीं की है। ना ही उनकी फॉरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट साझा की है। सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के बाद ईडी सुशांत के केस के प्रमुख संदिग्धों को फिर से समन करेगी। उनसे पूछताछ के लिए ईडी सुशांत के पिता द्वारा दर्ज कराए गए बयान का सहारा लेगी और संदिग्धों को काउंटर करेगी।

Exit mobile version