News Room Post

सुशांत केस : पूछताछ के लिए ईडी हेडक्वार्टर पहुंची सुशांत सिंह की बहन प्रियंका

sushant priyanka

नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले में एक तरफ सीबीआई (CBI) ने मुंबई (Mumbai) में अपनी जांच शुरू कर दी, तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में ईडी (ED) की मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) मामले में पूछताछ जारी है। इसी सिलसिले में सुशांत सिंह की बहन प्रियंका ईडी हेडक्वार्टर पहुंची हैं। जहां उनका बयान दर्ज किया जा रहा है।

बता दें कि ईडी ने फिल्मकार रूमी जाफरी गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने बुलाया था। जाफरी ने कई मौकों पर ऐसा कहा है कि एक फिल्म के लिए सुशांत व उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती संग उनकी बात हुई थी।

ईडी ने अब तक कई लोगों के बयान दर्ज किए हैं जिनमें रिया, उनके भाई शोविक, पिता इंद्रजीत, सुशांत के हाऊस मैनेजर सैमुएल मिरांडा, उनकी पूर्व-मैनेजर श्रुति मोदी, उनके निजी स्टाफ रितेश मेवाती और दीपेश सावंत, सुशांत की बहन मीतू सिंह, उनके सीए संदीप श्रीधर और रिया के सीए रितेश शाह शामिल रहे हैं।

सोमवार को एजेंसी ने मामले के सिलसिले में दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में सुशांत के पिता के.के. सिंह के बयान दर्ज किए हैं। बिहार पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत मामले पर सीबीआई को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है।

Exit mobile version