newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सुशांत केस : पूछताछ के लिए ईडी हेडक्वार्टर पहुंची सुशांत सिंह की बहन प्रियंका

बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले में एक तरफ सीबीआई (CBI) ने मुंबई (Mumbai) में अपनी जांच शुरू कर दी, तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में ईडी (ED) की मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) मामले में पूछताछ जारी है। इसी सिलसिले में सुशांत सिंह की बहन प्रियंका ईडी हेडक्वार्टर पहुंची हैं। जहां उनका बयान दर्ज किया जा रहा है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले में एक तरफ सीबीआई (CBI) ने मुंबई (Mumbai) में अपनी जांच शुरू कर दी, तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में ईडी (ED) की मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) मामले में पूछताछ जारी है। इसी सिलसिले में सुशांत सिंह की बहन प्रियंका ईडी हेडक्वार्टर पहुंची हैं। जहां उनका बयान दर्ज किया जा रहा है।

sushant priyanka2

बता दें कि ईडी ने फिल्मकार रूमी जाफरी गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने बुलाया था। जाफरी ने कई मौकों पर ऐसा कहा है कि एक फिल्म के लिए सुशांत व उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती संग उनकी बात हुई थी।

ईडी ने अब तक कई लोगों के बयान दर्ज किए हैं जिनमें रिया, उनके भाई शोविक, पिता इंद्रजीत, सुशांत के हाऊस मैनेजर सैमुएल मिरांडा, उनकी पूर्व-मैनेजर श्रुति मोदी, उनके निजी स्टाफ रितेश मेवाती और दीपेश सावंत, सुशांत की बहन मीतू सिंह, उनके सीए संदीप श्रीधर और रिया के सीए रितेश शाह शामिल रहे हैं।

sushant rhea2

सोमवार को एजेंसी ने मामले के सिलसिले में दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में सुशांत के पिता के.के. सिंह के बयान दर्ज किए हैं। बिहार पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत मामले पर सीबीआई को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है।