News Room Post

सुशांत मामले पर बोलीं स्‍वरा भास्‍कर, ‘हमें मुंबई पुलिस पर भरोसा करना चाहिए था’

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्‍वरा भास्कर (Swara Bhaskar) उन सिलेब्रिटीज में से हैं, जो अपने विचारों को लेकर बेबाक रही हैं। हाल के दिनों में ही नेपोटिज्‍म और इनसाइडर-आउटसाइडर की बहस में स्‍वरा ने अपनी बेबाक राय रखी। इतना ही नहीं, बीते दिनों वह मीडिया ट्रायल पर रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) के सपोर्ट में भी नजर आईं। सुप्रीम कोर्ट (SC) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले में जांच सीबीआई (CBI) को सौंप दी। SC के इस फैसले के बाद करोड़ों फैन्‍स, घरवाले और इंडस्‍ट्री के तमाम लोग खश हैं, हालांकि स्‍वरा भास्‍कर की राय इससे अलग है। स्‍वरा सीबीआई जांच का स्‍वागत तो करती हैं, लेकिन उनका मानना है कि लोगों को मुंबई पुलिस पर भी भरोसा जताना चाहिए था।

‘पूरी उम्‍मीद है CBI निष्‍पक्ष जांच करेगी’

बुधवार को कोर्ट के फैसले के बाद स्‍वरा भास्‍कर ने ‘पिंकविला’ से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्‍हें पूरी आशा और उम्‍मीद है कि सीबीआई इस मामले की निष्‍पक्ष और सही जांच करेगी। लेकिन उनका यह भी मानना है कि हमें मुंबई पुलिस पर भरोसा दिखाना चाहिए था।

मुंबई पुलिस को लेकर कही ये बात-

स्‍वरा ने कहा, ”मुझे नहीं लगता कि यह कहना सही है कि मुंबई पुलिस अपना काम ठीक से नहीं कर रही थी या वह प्रोफेशनल नहीं है। मुझे लगता है कि समस्‍या यह है कि हम मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं करते, जबकि हमें करना चाहिए। हमारे पास उन पर शक करने का कोई कारण नहीं है। मैं उम्‍मीद करती हूं कि सीबीआई को निष्‍पक्ष तरीके से जांच करने दिया जाएगा।”

Exit mobile version