News Room Post

Swara Bhasker Marriage Celeb Reaction: स्वरा भास्कर की शादी की खबर के बाद बरखा दत्त, अजीत अंजुम और अभिसार शर्मा ने दी बधाई

Swara Bhasker Marriage Celeb Reaction: आपको बता दें स्वरा भास्कर और फहद अहमद एक दूसरे से प्रोटेस्ट के दौरान मिले थे और धीरे-धीरे दोनों का प्यार शादी के बंधन में तब्दील हो गया। जब से स्वरा भास्कर ने अपनी शादी का वीडियो साझा किया है तब से बधाइयों का तांता लगा हुआ है और यहां हम आपको बताने वाले हैं कि स्वरा भास्कर को किसने किस तरह से बधाइंया दी हैं।

नई दिल्ली। स्वरा भास्कर ने अचानक से अपनी शादी की खबर देने के बाद सभी को चौंका दिया है। किसी को भी स्वरा भास्कर की शादी का कोई भी अंदाज़ा नहीं था हालांकि कुछ दिन से ये खबर आ रही थी कि शायद स्वरा भास्कर ने शादी कर ली है। लेकिन इस बात की पुष्टि तब हुई जब आज खुद स्वरा भास्कर ने एक वीडियो शेयर किया। स्वरा भास्कर ने इस वीडियो में अपने प्रेम के सफर को दिखाया है साथ ही कोर्ट मैरिज की तस्वीरों को भी साझा किया है। स्वरा भास्कर ने फहद अहमद से शादी रचाई है और दोनों ही अब एक दूसरे के हो गए हैं। आपको बता दें स्वरा भास्कर और फहद अहमद एक दूसरे से प्रोटेस्ट के दौरान मिले थे और धीरे-धीरे दोनों का प्यार शादी के बंधन में तब्दील हो गया। जब से स्वरा भास्कर ने अपनी शादी का वीडियो साझा किया है तब से बधाइयों का तांता लगा हुआ है और यहां हम आपको बताने वाले हैं कि स्वरा भास्कर को किसने किस तरह से बधाइंया दी हैं।

स्वरा भास्कर ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत कोर्ट मैरिज की है जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने वीडियो में साझा की है। इस वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि दोनों ने ही 7 जनवरी को शादी रचा ली थी और एक दूसरे से शादी के बंधन में बंध गए थे। जहां स्वरा भास्कर भी तमाम तरह के प्रोटेस्ट का हिस्सा रही हैं वहीं फहद अहमद भी समाजवादी पार्टी के लीडर भी हैं और कई प्रोटेस्ट में शामिल रह चुके हैं। फहद अहमद सीएए प्रोटेस्ट का हिस्सा रह चुके हैं और स्वरा और फहद की मुलाक़ात 2020 में प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी।

स्वरा भास्कर की पोस्ट के तमाम सेलिब्रिटी और एक्टिविस्ट की शुभकामनाएं भी सामने आने लगी हैं। क्योंकि स्वरा ने अपनी शादी की जानकारी ट्विटर पर दी है ऐसे में उन्हें जो बधाइयां मिल रही हैं वो भी ट्विटर पर ही मिल रही है। स्वरा भास्कर को पत्रकार बरखा दत्त, एक्टिविस्ट श्याम मीणा और सदफ ज़फर जैसे तमाम लोग अपनी बधाइयां पहुंचा रहे हैं। नीचे हम आपको बता रहे हैं कि कौन किस तरह से स्वरा को बधाई दे रहा है।

बरखा दत्त ने दोनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है, कि मैंने इस वीडियो को दो बार देखा पहले मुझे लगा ये किसी फिल्म का ट्रेलर है।

श्याम मीरा सिंह ने लिखा, “प्यार जो प्रोटेस्ट के मध्य पनपा”

पत्रकार अजीत अंजुम ने भी शुभकामनाएं दी हैं और बोला है कि अब तो पार्टी बनती है।

पत्रकार अभिसार शर्मा ने भी शुभकामनाएं भेजी हैं।

एक्टिविस्ट सदफ जफ़र ने भी दोनों ही जोड़ों को बधाइयां दी हैं।

सीएए प्रोटेस्ट से खबरों में आए एक्टिविस्ट आमिर अज़ीज़ ने भी दिल बनाकर रिप्लाई किया है।

सोशल एक्टिविस्ट हंसराज मीणा ने भी दोनों को बधाइयां दी हैं।

Exit mobile version