
नई दिल्ली। स्वरा भास्कर ने अचानक से अपनी शादी की खबर देने के बाद सभी को चौंका दिया है। किसी को भी स्वरा भास्कर की शादी का कोई भी अंदाज़ा नहीं था हालांकि कुछ दिन से ये खबर आ रही थी कि शायद स्वरा भास्कर ने शादी कर ली है। लेकिन इस बात की पुष्टि तब हुई जब आज खुद स्वरा भास्कर ने एक वीडियो शेयर किया। स्वरा भास्कर ने इस वीडियो में अपने प्रेम के सफर को दिखाया है साथ ही कोर्ट मैरिज की तस्वीरों को भी साझा किया है। स्वरा भास्कर ने फहद अहमद से शादी रचाई है और दोनों ही अब एक दूसरे के हो गए हैं। आपको बता दें स्वरा भास्कर और फहद अहमद एक दूसरे से प्रोटेस्ट के दौरान मिले थे और धीरे-धीरे दोनों का प्यार शादी के बंधन में तब्दील हो गया। जब से स्वरा भास्कर ने अपनी शादी का वीडियो साझा किया है तब से बधाइयों का तांता लगा हुआ है और यहां हम आपको बताने वाले हैं कि स्वरा भास्कर को किसने किस तरह से बधाइंया दी हैं।
स्वरा भास्कर ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत कोर्ट मैरिज की है जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने वीडियो में साझा की है। इस वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि दोनों ने ही 7 जनवरी को शादी रचा ली थी और एक दूसरे से शादी के बंधन में बंध गए थे। जहां स्वरा भास्कर भी तमाम तरह के प्रोटेस्ट का हिस्सा रही हैं वहीं फहद अहमद भी समाजवादी पार्टी के लीडर भी हैं और कई प्रोटेस्ट में शामिल रह चुके हैं। फहद अहमद सीएए प्रोटेस्ट का हिस्सा रह चुके हैं और स्वरा और फहद की मुलाक़ात 2020 में प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी।
Sometimes you search far & wide for something that was right next to you all along. We were looking for love, but we found friendship first. And then we found each other!
Welcome to my heart @FahadZirarAhmad It’s chaotic but it’s yours! ♥️✨? pic.twitter.com/GHh26GODbm— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 16, 2023
स्वरा भास्कर की पोस्ट के तमाम सेलिब्रिटी और एक्टिविस्ट की शुभकामनाएं भी सामने आने लगी हैं। क्योंकि स्वरा ने अपनी शादी की जानकारी ट्विटर पर दी है ऐसे में उन्हें जो बधाइयां मिल रही हैं वो भी ट्विटर पर ही मिल रही है। स्वरा भास्कर को पत्रकार बरखा दत्त, एक्टिविस्ट श्याम मीणा और सदफ ज़फर जैसे तमाम लोग अपनी बधाइयां पहुंचा रहे हैं। नीचे हम आपको बता रहे हैं कि कौन किस तरह से स्वरा को बधाई दे रहा है।
What ya . I had to watch twice to make sure it wasn’t a film trailer . Lots of love and Mubarak ???
— barkha dutt (@BDUTT) February 16, 2023
बरखा दत्त ने दोनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है, कि मैंने इस वीडियो को दो बार देखा पहले मुझे लगा ये किसी फिल्म का ट्रेलर है।
It’s called “Love in the midst of Protest”
Ummm ummmm @FahadZirarAhmad ?? @darab_farooqui bhaai this is the real Swag report News ?
— Shyam Meera Singh (@ShyamMeeraSingh) February 16, 2023
श्याम मीरा सिंह ने लिखा, “प्यार जो प्रोटेस्ट के मध्य पनपा”
Wah
Congratulations
अब तो पार्टी बनती है— Ajit Anjum (@ajitanjum) February 16, 2023
पत्रकार अजीत अंजुम ने भी शुभकामनाएं दी हैं और बोला है कि अब तो पार्टी बनती है।
Wow. Swara and Fahad , congratulations . Lovely news….
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) February 16, 2023
पत्रकार अभिसार शर्मा ने भी शुभकामनाएं भेजी हैं।
So happy for you two…stay strong and happily in love @ReallySwara and @FahadZirarAhmad
— Sadaf Jafar (@sadafjafar) February 16, 2023
एक्टिविस्ट सदफ जफ़र ने भी दोनों ही जोड़ों को बधाइयां दी हैं।
♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️
— Aamir Aziz (@AamirAzizJmi) February 16, 2023
सीएए प्रोटेस्ट से खबरों में आए एक्टिविस्ट आमिर अज़ीज़ ने भी दिल बनाकर रिप्लाई किया है।
स्वरा और फहद अहमद को बधाई एवं शुभकामनाएं। @FahadZirarAhmad @ReallySwara
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) February 16, 2023
सोशल एक्टिविस्ट हंसराज मीणा ने भी दोनों को बधाइयां दी हैं।