News Room Post

Boycott Bollywood: Swara Bhasker ने बताया भगवाधारियों को “बिके हुए लोग”, बोलीं बॉयकॉट ट्रेंड कुछ लोगों का…

नई दिल्ली। बॉयकॉट बॉलीवुड (Boycott Bollywood), बॉयकॉट ब्रह्मास्त्र (Boycott Brahmastra), बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा (Boycott Laal Singh Chaddha) और बॉयकॉट लाइगर (Boycott Liger) ने न जाने कितनी फिल्मों को बर्बाद कर दिया। बड़े से बड़े एनालिस्ट और ट्रेड एनालिस्ट ने मान लिया की इस बॉयकॉट ट्रेंड (Boycott Trend) से बहुत बड़ा फर्क पड़ता है लेकिन बॉलीवुड वाले मानने को तैयार नहीं हैं। लगातार हर फिल्म को काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है। लेकिन फिर भी बॉलीवुड वालों को लगता है, ऐसा कोविड के कारण है न की बॉयकॉट ट्रेंड के कारण। इसके अलावा लगातार किसी न किसी के द्वारा सुनने को ये भी मिल जाता है की जिसे भी फिल्म को बॉयकॉट करना है करो। लेकिन बॉलीवुड वाले देश विरोधी (Anti India), हिन्दू धर्म विरोधी (Anti Hindu Religion) फिल्में बनाते रहेंगे। हाल ही में महिला एक्टर स्वरा भास्कर (Female Actor Swara Bhasker) की एक फिल्म आ रही है जिसका नाम है “जहां चार यार” (Jahaan Chaar Yaar). इसी फिल्म के प्रमोशन के चलते स्वरा भास्कर एनडीटीवी (NDTV Channel) के चैनल में गईं जहां उन्होंने बॉयकॉट वालों को बिके हुए लोग बताया। इसके अलावा क्या कुछ कहा उन्होंने यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

स्वरा भास्कर की नई फिल्म कुछ ही दिनों में रिलीज़ होने वाली है। फिल्म में एक बार फिर से भारतीय संस्कृति को तोड़कर प्रस्तुत किया जा रहा है। इसके अलावा भारतीय संस्कृति पर विदेशी कल्चर (Hollywood Culture) को डाला जा रहा है। पहले भी स्वरा भास्कर अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरी रहती हैं और हम सब जानते हैं की वो कैसे भारत विरोधी और हिन्दू संस्कृति विरोधी बातें करती रहती हैं। अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए जब वो एनडीटीवी के दफ्तर पहुंची तो वहां उनसे बॉयकॉट ट्रेंड के बारे में सवाल पूछा गया जिस पर स्वारा ने जवाब दिया।
” मुझे नहीं लगता बॉयकॉट ट्रेंड का कोई बहुत ज्यादा फ़र्क़ पड़ता होगा। आलिया भट्ट का भी कई कारणों से बॉयकॉट हुआ लेकिन फिर भी उसकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने अच्छा बिजनेस किया है। बॉयकॉट एक प्रकार का व्यापार (Boycott Business) है जो कुछ लोगों के द्वारा चलाया जाता है। ये कुछ तरह के लोग हैं जो बॉलीवुड को खत्म करना चाहते हैं। ये कुछ लोग हैं जो बॉलीवुड को बर्बाद करना चाहते हैं। ये लोग पैसे के लिए काम करते हैं। जिनकी संख्या भी बहुत कम हैं। ये वो लोग हैं जो बहुत से झूठी बातें फैलाते हैं। ज्यादातर लोग पैसे के लिए काम करते हैं और इस प्रकार के पेड ट्रेंड्स चलाए जाते हैं।”

इसके अलावा उन्होंने आगे कहा, जो ऐसा कहा जा रहा है की बॉलीवुड फिल्म काम नहीं कर रही हैं। ऐसा नहीं है हमने पहले भी ऐसा देखा है। फिल्म फ्लॉप हुई हैं। इसके अलावा इस साल भी फिल्म हिट हुई हैं। हमने देखा कैसे गंगूबाई काठियावाड़ी, भूल भुलैया 2, एक विलेन रिटर्न्स और जुग जुग जियो फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया है।” स्वरा का मानना है की बॉयकॉट ट्रेंड्स से फिल्म की कमाई पर कुछ खास असर नहीं पड़ता है।

स्वरा भास्कर के अनुसार बॉयकॉट ट्रेंड से कुछ नहीं होता है। ये किसी एक ख़ास प्रकार के लोगों के द्वारा चलाया जाने वाला ट्रेंड है। जिन्हें इसके लिए पैसे मिलते हैं। जो भारत में सेकुलरिज्म को बढ़ने देना नहीं चाहते हैं। स्वरा ने सीधा निशाना भगवाधारियों पर साधा और कहा कि सेकुलरिज्म और प्रेम की भावना को दिखाना कुछ भगवाधारियों को पसंद नहीं आता है जो बहुसंख्या में हैं।

Exit mobile version