नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन कोई न कोई फिल्म रिलीज होती रहती है। रिलीज के कुछ महीनों बाद मेकर्स फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करना पसंद करते हैं और अगर भी ओटीटी पर कुछ नया देखना चाहते हैं तो कंगना की फिल्म तेजस ओटीटी पर देख पाएंगे। बता दें कंगना की फिल्म तेजस 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। हालांकि फिल्म में कंगना का पायलट का रोल दर्शकों को काफी पसंद आया था। ये फिल्म वायु सेना पायलट तेजस गिल के जीवन पर बनी थी।
ओटीटी पर रिलीज होगी तेजस
रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित फिल्म तेजस को अब आप ओटीटी पर भी देख सकते हैं क्योंकि वो जी फाइव पर स्ट्रीम हो गई है। फिल्म को आप ओटीटी पर 5 जनवरी को देख पाएंगे। मतलब आप 5 जनवरी को कंगना की तेजस देख सकते हैं। इस फिल्म को लेकर कंगना साफ कर चुकी हैं कि ये फिल्म सिर्फ बायोपिक नहीं बल्कि नारी शक्ति के बारे में हैं। कंगना ने खुद फैंस से फिल्म को ज्यादा से ज्यादा प्यार देने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि जैसे फैंस ने उरी, मैरी कॉम को प्यार दिया, वैसा ही प्यार तेजस को भी दें।
अगले साल रिलीज होगी इमरजेंसी
कंगना की इमरजेंसी भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और इस फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। फिल्म के लिए उन्होंने हर तरह से इंदिरा गांधी की तरह दिखने की कोशिश की है, जो काबिल-ए-तारीफ है।
खास बात ये है कि इस फिल्म का निर्देशन भी कंगना ने किया और खुद की सारी जमा पूंजी भी लगाई हैं। फिल्म की रिलीज डेट बदलने पर एक्ट्रेस ने कहा था कि ये फिल्म उनके लिए बहुत खास है क्योंकि इसमें उन्होंने अपनी पूरी जमापूंजी लगा दी है। बता दें कि फिल्म अगले साल 2024 में रिलीज होगी।