नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन कोई न कोई फिल्म रिलीज होती रहती है। रिलीज के कुछ महीनों बाद मेकर्स फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करना पसंद करते हैं और अगर भी ओटीटी पर कुछ नया देखना चाहते हैं तो कंगना की फिल्म तेजस ओटीटी पर देख पाएंगे। बता दें कंगना की फिल्म तेजस 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। हालांकि फिल्म में कंगना का पायलट का रोल दर्शकों को काफी पसंद आया था। ये फिल्म वायु सेना पायलट तेजस गिल के जीवन पर बनी थी।
View this post on Instagram
ओटीटी पर रिलीज होगी तेजस
रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित फिल्म तेजस को अब आप ओटीटी पर भी देख सकते हैं क्योंकि वो जी फाइव पर स्ट्रीम हो गई है। फिल्म को आप ओटीटी पर 5 जनवरी को देख पाएंगे। मतलब आप 5 जनवरी को कंगना की तेजस देख सकते हैं। इस फिल्म को लेकर कंगना साफ कर चुकी हैं कि ये फिल्म सिर्फ बायोपिक नहीं बल्कि नारी शक्ति के बारे में हैं। कंगना ने खुद फैंस से फिल्म को ज्यादा से ज्यादा प्यार देने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि जैसे फैंस ने उरी, मैरी कॉम को प्यार दिया, वैसा ही प्यार तेजस को भी दें।
View this post on Instagram
अगले साल रिलीज होगी इमरजेंसी
कंगना की इमरजेंसी भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और इस फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। फिल्म के लिए उन्होंने हर तरह से इंदिरा गांधी की तरह दिखने की कोशिश की है, जो काबिल-ए-तारीफ है।
View this post on Instagram
खास बात ये है कि इस फिल्म का निर्देशन भी कंगना ने किया और खुद की सारी जमा पूंजी भी लगाई हैं। फिल्म की रिलीज डेट बदलने पर एक्ट्रेस ने कहा था कि ये फिल्म उनके लिए बहुत खास है क्योंकि इसमें उन्होंने अपनी पूरी जमापूंजी लगा दी है। बता दें कि फिल्म अगले साल 2024 में रिलीज होगी।