News Room Post

रिलीज से पहले ही मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘थप्पड़’

भोपाल। मध्य प्रदेश में फिल्म ‘थप्पड़’ को कर मुक्त कर दिया गया है। यह फिल्म 28 फरवरी को रिलीज होने वाली है। राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फिल्म को कर मुक्त करने का ऐलान करते हुए ट्वीट किया है।

उन्होंने लिखा है, “मध्य प्रदेश में 28 फरवरी से रिलीज होने वाली हिंदी फिल्म ‘थप्पड़’, जिसकी पटकथा एक सामाजिक संदेश पर आधारित है, को राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) की छूट प्रदान की जाती है।”

फिल्म की पटकथा का उल्लेख करते हुए कमलनाथ ने कहा, “लिंग भेदभाव, हिंसा पर आधारित इस फिल्म की पटकथा में एक महिला के बदलाव, बराबरी के हक व आत्म-सम्मान के लिये किए संघर्ष को प्रमुखता से दिखाया गया है।”

निर्देशक अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी ‘थप्पड़’ एक महिला-केंद्रित फिल्म है। घरेलू हिंसा की शुरुआत कैसे होती है, इसे फिल्म में बखूबी दिखाया गया है। यह फिल्म लिंग भेदभाव हिंसा के खिलाफ है। इस फिल्म में तापसी पन्नू और पावेल गुलाटी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Exit mobile version