नई दिल्ली। फिल्मफेयर अवार्ड्स 2022 एक बार फिर बॉलीवुड के जबरदस्त कलाकारों को उनका इनाम देने के लिए वापसी कर रहा है। हर बार की तरह इस बार भी सभी सितारे इस जश्न में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं। जी हां, 67 वें फिल्मफेयर अवार्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट का अनाउसमेंट होने के बाद पहले ही इसका बज बना हुआ था। लेकिन, विजेताओं की सूची ने सभी के चेहरे पर एक नई खुशी ला दी है। साल की लगभग हर बेहतरीन फिल्म को इस लिस्ट में जगह दी जाती है, लेकिन विनर तो कोई एक ही होता हैं। तो चलिए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के उन धुनंदरों पर एक नजर डालते हैं जिन्होंने इस मंच पर आकर अवॉर्ड हासिल किया।
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की विजेता
67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की विजेताओं की बात करें तो रणवीर सिंह को उनकी फिल्म 83 के लिए बेस्ट एक्टर लीड रोल के लिए अवार्ड मिला था। ये फिल्म भारतीय क्रिकेटर कपिल देव की बायोपिक है। इस वक्त अभिनेता अपनी पत्नी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण संग स्टेज पर पहुंचे थे। साथ ही अवार्ड लेते वक्त काफी भावुक भी दिखाई दिए थे।
#RanveerSingh shares the stage at the 67th #Wolf777newsFilmfareAwards 2022 stage with wife, actor and producer #DeepikaPadukone. Ranveer took home the Best Actor in a Leading Role (Male) trophy for his performance in 83. #FilmfareAwards #FilmfareAwards2022 pic.twitter.com/DNbsPWfRXt
— Filmfare (@filmfare) August 30, 2022
एक्टर रणवीर सिंह के अलावा, सिद्धार्थ मल्होत्रा की मूवी ‘शेरशाह’ ने भी फिल्म फेयर के मंच पर अवॉर्ड जीता। सिद्धार्थ की जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए फिल्म को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला।
Congratulations!
The Filmfare Award for Best Film goes to #Shershaah at the 67th #Wolf777newsFilmfareAwards 2022.#FilmfareAwards2022 #FilmfareAwards pic.twitter.com/8vBLSlE7TX
— Filmfare (@filmfare) August 30, 2022
एक्ट्रेस कृति सेनन को उनकी फिल्म मिमि के लिए पुरस्कार दिया गया। फिल्म में उनकी एक्टिंग के कारण से उन्होंने ये खिताब अपने नाम कर लिया।
“I’d forgotten how heavy and how beautiful it is,” says Best Actor in a Leading Role (Female) winner #KritiSanon about the Black Lady. The actress won the award for #Mimi at the 67th #Wolf777newsFilmfareAwards 2022 with Government Of Maharashtra, Aazadi Ka Amrit Mahotsav. pic.twitter.com/VbH3IL5xFH
— Filmfare (@filmfare) August 30, 2022
बॉलीवुड के बेहतरीन और सिनेमा में अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान कमाने वाले पंकज त्रिपाठी को भी फिल्म मिमि के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
Congratulations!
The Filmfare Award for Best Actor in a Supporting Role (Male) goes to #PankajTripathi for #Mimi at the 67th #Wolf777newsFilmfareAwards 2022.#FilmfareAwards2022 #FilmfareAwards pic.twitter.com/NFqqDceJkA
— Filmfare (@filmfare) August 30, 2022
एक्टर विक्की कौशल ने भी बेस्ट अभिनेता का खिताब अपने नाम किया। अपनी फिल्म सरदार उधम के लिए उन्हें ये सम्मान दिया गया।
Congratulations!
The Filmfare Award for Best Actor (Critics’) goes to #VickyKaushal for #SardarUdham at the 67th #Wolf777newsFilmfareAwards 2022.#FilmfareAwards2022 #FilmfareAwards pic.twitter.com/rtt8cyb6Hg
— Filmfare (@filmfare) August 30, 2022
विद्या बालन ने भी अपनी जबरदस्त अभिनय से लोगों का दिल जीता और अपनी फिल्म शेरनी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक का अवार्ड हासिल किया।
Congratulations!
The Filmfare Award for Best Actress (Critics’) goes to #VidyaBalan for #Sherni at the 67th #Wolf777newsFilmfareAwards 2022.#FilmfareAwards2022 #FilmfareAwards pic.twitter.com/3nR1bhbEYl
— Filmfare (@filmfare) August 30, 2022